Project -k Deepika: नाग अश्विन की फिल्म प्रोजेक्ट के से आधी रात को दीपिका पादुकोण का एक लुक आउट हो गया है इस फोटो में हमें दीपिका पादुकोण काफी बोल्ड और इंटेंस नजर आ रही है। फिल्म का अगला लुक हमें 21 जुलाई को देखने को मिलेगा इसी बीच सभी फैंस दीपिका पादुकोण को देखकर काफ़ी खुश नजर आ रहे हैं। इस साल की एक और बड़ी फिल्म प्रोजेक्ट के को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। यह नाग अश्विन की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है मेकर्स ने फिल्म में दीपिका पादुकोण के पहले लुक को रिलीज कर दिया है उन्होंने आधी रात को सरप्राइज के तौर पर अपने फैंस के लिए ऐसा किया है फिल्म में हमे प्रभास, अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी, कमल हासन जैसे बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं वैजयंती मूवीस के अधिकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया दीपिका पादुकोण का लुक काफी इंटेंस लग रहा है। वह एक लबादा पहने हुए और किसी चीज को ध्यान से देखते हुऐ नजर आ रही हैं।
मूवीस के बारे में और भी ज्यादा अच्छे से जानने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें |
Join now WhatsApp |
Join now Telegram |
दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
दीपिका पादुकोण के फर्स्ट लुक के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि बेहतर कल के लिए एक उम्मीद जगी है यह प्रोजेक्ट के से दीपिका पादुकोण है। 20 जुलाई को अमेरिका में और 21 जुलाई को भारत में प्रभास, नाग अश्विन, और कमल हासन के साथ यह दीपिका की पहली फिल्म होगी जब वह इससे पहले आरक्षण और पीकू में अमिताभ बच्चन के साथ हमें नजर आ चुकी है। दीपिका पादुकोण के फर्स्ट लुक को देखकर सभी फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं फिल्म में हमे दीपिका पादुकोण पहली बार कमल हासन और प्रभास के साथ दिखाई देंगी यह उनकी कमल हासन और प्रभास के साथ पहली मूवी होंगी।
और अधिक पढ़ें 👉: Gadar 2 : गदर 2 मूवी को अब सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि इन दो बड़े स्टारो की फिल्म में होगी एंट्री ।
Project k की पहली झलक
प्रोजेक्टर के सैन डिएगो कॉमिक कॉन में दिखाई जाने वाली भारत की पहली फिल्म बनने जा रही है इससे पहले टाइम्स स्क्वायर पर फिल्म का एक बिलबोर्ड देखा गया। जिस पर लिखा था पहली झलक 20 जुलाई को। इस कार्यक्रम में हमें कई बड़े स्टार नजर आएंगे जैसे कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ हमें नाग अश्विन भी नजर आएंगे प्रोजेक्ट के की टीम कार्मिक कॉर्न में फिल्म के टाइटल ट्रेलर और रिलीज की डेट बताएंगे प्रोजेक्ट के वैजयंती मूवीस की बनाई एक साइंस फाई फिल्म है। इस मूवी की पहली झलक को देखकर सभी फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं सभी लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं खबर यह भी है कि हमें इस मूवी में प्रभास भगवान विष्णु के अवतार में नजर आने वाले हैं। मूवी में हमें प्रभास के साथ ही कई बड़े बड़े स्टार से भी नजर आएंगे
और अधिक पढ़ें 👉: Project -K Tital Details: प्रभास की फिल्म का ये है टाईटल महाभारत से है खास कनेक्शन, 20 जुलाई को 600cr की मूवी की मिलेगी हर डिटेल
प्रॉजेक्ट के रिलीज डेट
इस बारे में नाग अश्विन ने एक बयान में कहा था कि भारत अब तक लिखी गई कुछ महान कहानियों और सुपरहीरो का घर बन चुका है हमें लगता है कि हमारी फिल्म इसे सामने लाने में दुनिया के साथ एक कोशिश करेंगे और कार्मिक कॉर्न हमें अपनी कहानी को दुनिया के सामने पेश करने के लिए सही मंच दे रहा है। प्रोजेक्ट के 12 जनवरी 2024 को तेलुगू हिंदी मलयालम तमिल कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज की जाएंगी। खबर यह भी है कि इस मूवी का टाइटल बदल दिया जाएगा कहा जा रहा है कि इस मूवी का टाइटल प्रोजेक्ट के से हटाकर कालचक्र या फिर कुरुक्षेत्र रख दिया जाएगा पर यह बात अभी तक कंफर्म नहीं हुई है यह हमे 20 जुलाई के दिन ही पता चलेगा की मेकर्स ने क्या तय किया है।
और अधिक पढ़ें 👉: Top Revenge Films Of Bollywood: Revenge पर बनी ये 5 दमदार फिल्मे जिन्होने बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवाल, तीसरी फिल्म ने तो रच दिया था इतिहास