Prabhash Upcoming Movies: सुपरस्टार प्रभास की पैन इंडिया फिल्म Project -K का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी के अलावा प्रभास के पास और तीन फिल्में है और बड़े बजट की इन तीन फिल्मों से लोगो को काफ़ी ज्यादा उम्मीदें है। दोस्तो बाहुबली मूवी के बाद प्रभास पैन इंडिया स्टार बन गए हैं वह चुनिंदा फिल्मे ही करते है। इसी कारण सभी लोग उनकी आने वाली फिल्मों का काफ़ी इन्तजार करते हैं वह अभी हालही में आदिपुरुष मूवी में हमे नज़र आए थे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है। फिल्म फ्लॉप ही नही हुई इस मूवी के डायलॉग, VFX, और एक्टर्स के लुक को लेकर भी इस मूवी को काफ़ी ज्यादा ट्रोल किया गया था। और इस फिल्म में प्रभास के परफॉर्मेंस की भी तारीफ नही हुई थी लोगो का कहना था की उन्हें इस प्रकार की फिल्म नही बनानी चाहिए थी जिससे लोगो के दिलो पर ठेस पहुंचे इस मूवी का बजट 700 करोड़ रुपए बताया गया था लेकिन लोगो का कहना यह था की इस मूवी में हमे 700 करोड़ लायक कुछ भी नहीं दिखा। प्रभास की अभी 4 अपकमिंग मूवीस आने वाली है जिससे लोगो को बहुत उम्मीदें है आइए जानते है उन मेगा बजट फिल्मों के बारे में। p
Bollywood Movies के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें। |
WhatsApp group |
Telegram group |
सलार
सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म सलार को KGF फिल्म के निर्माता प्रशान्त नील ने डायरेक्ट किया है। हमे इस मूवी में प्रभास खतरनाक एक्शन करते हुए नजर आएंगे इस फिल्म में हमें प्रभास के साथ साथ अन्य कलाकार पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, जैसे बड़े स्टार्स नज़र आएंगे। रिर्पोट के मुताबिक़ इस फिल्म का कुल बजट 200 करोड़ रुपए है। और इस फिल्म के लिए अकेले प्रभास ने ही 100 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं और यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज होगी। रिर्पोट के मुताबिक़ इस मूवी में हमे KGF 2 के आगे की कहानी बताई जायेंगी जिसमे हमे रॉकी भाई के जीवन की आगे की कहानी बताई जायेंगी जिसकी वजह से सभी लोग इस मूवी का काफ़ी ज्यादा बेसब्री से इंतज़ार कर रहें है।
और अधिक पढ़ें 👉: Project -K: फिल्म के एनॉउसमेंट से पहले ही लीक हो गया प्रभाश की फिल्म का नाम, तो क्या अब ये है मूवी का टाइटल?
Project -K
नाग अश्विन की फिल्म Project -K में हमे कई बड़े बड़े स्टार्स नज़र आएंगे जिसमे प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पटानी, जैसे स्टार नज़र आएंगे। इस मूवी का बजट 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है इस मूवी की शूटिंग जुलाई 2021 में ही शुरु हो गई थी इस साल मार्च में अमिताभ बच्चन जी को चोट लग जाने की वजह से इस मूवी की शूटिंग रोकनी पड़ी थी। इस मूवी को जनवरी 2024 में रिलीज किया जाएगा, रिर्पोट के मुताबिक़ इस फिल्म में हमे प्रभास भगवान विष्णु के अवतार में नजर आएंगे।
और अधिक पढ़ें 👉: Pathan : रूस में छप्पर फाड़ कमाई के बाद, जापान में इस दिन होगी रिलीज।
राजा डीलक्स
प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा डीलक्स में हमें प्रभास, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, और रिद्धि कुमार नजर आएंगे। मूवी का दिसंबर 2020 में सेट से प्रभास की फोटो सामने आई थी रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का बजट ₹100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है इस मूवी के लिए प्रभास ने कोई भी फीस चार्ज नहीं कि है बल्कि उन्होने प्रॉफिट शेयरिंग डील किया है।
और अधिक पढ़ें 👉: Jawan vs Salaar : जवान को पछाड़ कर आगे निकली सलार, इस मामले मे शाहरुख खान को प्रभास ने दी पटखनी।
स्प्रिट
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्प्रिट में हमें प्रभास एक पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगे फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2023 में शुरू हो सकती है इस मूवी का बजट 150 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। और यह फिल्म प्रभास के करियर की 25वी फिल्म होंगी
और अधिक पढ़ें 👉: OMG 2 vs Gadar 2 : अक्षय कुमार और सनी देओल की एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर भिड़त, कौनसी फिल्म किस पर पड़ेगी भारी।