Movie and webseries

Prabhash Starrer Project -K: 600 करोड़ी Adipurush से भी महंगी होंगी Project -K मूवी, स्टार कास्ट की फीस जानकर हो जायेंगे हैरान

Prabhash Starrer Project -K: पिछले साल एसएस राजामौली द्वारा बनाई गईं फिल्म RRR को सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा था इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रूपए बताया गया था। और फिर इसके बाद मणि रत्नम की PS को सबसे बडी फिल्म कहा गया था। और फिर सुपरस्टार प्रभास की विवादित फिल्म आदिपुरुष ने भी बजट के मामले में सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इस मूवी का बजट 700 करोड़ रूपए बताया जा रहा था इस फिल्म में प्रभास और कृति सेनन हमे श्री राम और माता सीता के रूप में नज़र आए थे। बताया जा रहा है इसलिए लोगों ने इस फिल्म की लाखों में एडवांस बुकिंग की थी। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो लोगों को फिल्म उतनी अच्छी पसंद नहीं आई लोगों ने फिल्म को बहुत बुरी तरह ट्रोल किया था। फिल्म को लेकर कई बड़े विवाद भी हुए थे अब बताया जा रहा है कि एक और भारतीय फिल्म है जो आदिपुरुष को भी पछाड़ने के लिए बहुत अच्छी तरह से तैयार है। और उसमें भी हमे प्रभास मेंन रोल में नजर आएंगे इस मूवी का बजट और इस मूवी में काम कर रहे स्टारकास्ट की फीस जानकर आप हैरान रह जाएंगे 

Bollywood Movies के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें।
              WhatsApp group
              Telegram group 

Project -K मूवी में नजर आएंगे ये बड़े बड़े स्टार्स

इस पोस्ट में नाग अश्विन की फिल्म में Project -K को लेकर बात कर रहे हैं। फिल्म में सुपरस्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी हमे मेंन रोल में नजर आएंगे इस फिल्म में अब कमल हासन की भी शामिल हो चुके हैं जो विलेन के किरदार में नजर आएंगे, कमल हासन के शामिल होने के साथ ही यह सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड मूवी बन चुकी है। ऐसे में अफवाह है कि मलयालम स्टार दुलकर सलमान भी इस फिल्म का हिस्सा बन चुके हैं। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि कलाकारों के पारिश्रमिक और बड़े पैमाने पर VFX काम के साथ फिल्म का बजट ₹600 से 700 करोड़ तक पहुंच चुका है। अब यह फ़िल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन चुकी है। सभी लोग इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

और अधिक पढ़ें: Allu Arjun And Trivikram: अल्लू अर्जुन की पुष्पा नही इस मूवी को लेकर क्रेजी हुए फैंस, मेकर्स का दावा होंगी सबसे बडी हिट

क्या Project -K मूवी अब तक की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म बन गई है। 

कई रिपोर्ट्स और इंडस्ट्री के सोर्स के अनुसार Project -K मूवी पश्चिम के ट्यून या हंगर गेम्स के साथ सांचे में एक डास्टोपियन भविष्यवाणी विज्ञान महाकाव्य है। इसका मतलब है कि इतने बड़े पैमाने पर एक्शन सेट पीस एक्सटेंटिव VFX और सीजीआई का काफी अच्छे से इस्तेमाल किया गया है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालायन ने हाल ही में ट्वीट किया है कि अकेले फिल्म का निर्माण करने में ही ₹400 करोड़ का खर्च आया है। जो अब तक की किसी भी भारतीय फिल्मों से सबसे ज्यादा है इसमें स्टार कास्ट की भारी-भरकम फीस और लागत से फिल्म का बजट 600 करोड़ रूपये तक जा चुकी है सूत्रों का कहना है कि फिल्म के प्रोडक्शन से लेकर फिल्म रिलीज होने के बाद प्रमोशन और मार्केटिंग खर्चा भी होगा जिसका मतलब है कि इस फिल्म की लागत आसानी से ₹700 करोड़ से अधिक हो सकती है जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा लागत वाली फिल्म होंगी। 

और अधिक पढ़ें: Salaar Update: क्या KGF 2 मूवी का अगला पार्ट होंगी सलार मूवी, रॉकी भाई के बीच सुबह 5:12 बजे का क्या है कनेक्शन जाने यहा

फिल्म के स्टारकास्ट ने Project -K मूवी के लिऐ चार्ज की है इतनी फीस

Project -K मूवी के लिए सुपरस्टार प्रभास की फीस जानकर हैरान हो जायेंगे आप। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में काम करने के सुपरस्टार प्रभास ने 150 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। कमल हासन फिल्म में सिर्फ एक कैमियो में है इसी वजह से से वह अपनी पुरी फीस चार्ज नहीं कर रहें हैं। तमिल के मेगास्टार इस फिल्म के लिऐ 20 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण हमें मूवी में लीड फीमेल के रोल में नजर आएंगे। फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण 20 करोड़ रुपए चार्ज कर रही है। वही महानायक अमिताभ बच्चन जी भी हमें इस फिल्म में नजर आएंगे इसके लिए उन्होंने भी 20 करोड़ रुपए चार्ज किए है। जबकि दिशा पटानी ने सिर्फ 2 करोड़ रुपए चार्ज किए है। अन्य सपोर्टिंग स्टार ने भी 1-2 करोड़ रूपये लिए है ऐसे मे इस मूवी का 200 से 250 करोड़ रुपए तक का बजट सिर्फ स्टार्स की फीस में ही जा रहा है। 

और अधिक पढ़ें: Salaar Teaser Release Date: आदिपुरुष मूवी के बाद प्रभाष की अगली बड़ी फिल्म सलार, जल्द होंगा टीजर रिलीज जाने डेट और टाइम

इस दिन रिलीज होगी प्रभास की Project -K मूवी

वैजयंती मूवीज द्वारा संचालित Project -K मूवी की घोषणा साल 2020 की शुरुआत में ही कर दी गई थी। लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसके उत्पादन में देरी हो गई थी प्रोडक्शन हाउस की स्वर्ण जयंती को चिन्हित करने के इरादे से नाग अश्विन को 12 जनवरी 24 को संक्रांति पोंगल की छुट्टियों के समय रिलीज करेंगे। यह फिल्म तेलुगु और हिंदी भाषा में बनाई जा रही है। लेकिन इसे अन्य भाषाओं में भी डब करके रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का सभी लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

और अधिक पढ़ें: OMG 2 New Poster: ओह माय गॉड 2 मूवी के नए पोस्टर में भगवान शिव के अवतार में नजर आए अक्षय कुमार, टीजर को लेकर सामने आया ये अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *