Movie and webseries

Pathan : रूस में छप्पर फाड़ कमाई के बाद, जापान में इस दिन होगी रिलीज।

Pathan :- बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान (Pathan) रूस, बेलारूस, आर्मेनिया, अज़रबैजान, जॉर्जिया, उज़्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान में रिलीज हो चुकी है। अब आपके दिमाग में यही प्रश्न उठ रहा होगा कि  आखिर इस फिल्म ने कितने करोड़ रुपए की ओपनिंग की तथा फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन कहां तक पहुंच चुका है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं। 

Telegram Group  ( 149k members)Join group 
WhatsApp Group Join group 
Follow on Google News ( 35k followers)Follow 
Go to Home page Click here

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी एक्शन क्राईम थ्रिलर मूवी पठान मे मुख्य अभिनेताओं के  रूप में शाहरुख खान के साथ हमें जॉन इब्राहिम और दीपिका पादुकोण लीड रोल में दिखाई दिए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें किंग खान की इस मूवी को 25 जनवरी को पूरी दुनिया में इसी वर्ष रिलीज किया गया था। लेकिन कई देशों में इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया था। अब इस फिल्म को रसिया समेत कई देशों में  रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही सभी देशों के ऑडियंस का दिल जीत लिया। 

इसे भी पढ़े :- जवान को पछाड़ कर आगे निकली सलार, इस मामले मे शाहरुख खान को प्रभास ने दी पटखनी।

रूस में पहले दिन की कमाई

शाहरुख खान की इस मूवी को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इस मूवी ने रूस में कलेक्शन करते हुई बाहुबली 2 : द कंक्लूजन को पछाड़ दिया । जहां बाहुबली 2 ने रूस में पहले दिन 430K का कलेक्शन किया था तो वहीं पर पठान ने रूस मे अपने पहले ही दिन 600K की कमाई की। पठान ने बाहुबली2 को पछाड़ कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया  वह रूस में अब तक की सबसे बड़ी भारतीय ओपनिंग फिल्म के रूप में सामने आई है। 

Pathan मूवी का कुल कलेक्शन

सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्टर की गई इस फिल्म  ने ताबड़तोड़ कमाई की। 225 करोड़ के बजट वाली इस मूवी में मुख्य अभिनेताओं के रूप में  शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण तथा जॉन इब्राहिम  है।  इस मूवी ने सिर्फ भारत में पहले दिन 55 करोड़ की ओपनिंग करते हुए 543.22 करोड़ की कमाई की तथा वैश्विक स्तर पर इस मूवी ने 1050 करोड़ रुपये की कमाई की। 

नामपठान (Pathan) 
निर्देशकसिद्धार्थ आनंद
निर्माताआदित्य चोपड़ा 
मुख्य अभिनेताशाहरुख खान, दीपिका पादुकोण ,जॉन इब्राहिम, डिंपल कपाड़िया, सलमान खान, आशुतोष राणा
बजट225 करोड़ रुपये
शैलीएक्शन क्राईम थ्रिलर
संगीतविशाल-शेखर
लेखकसिद्धार्थ आनंद, सुरेश नैर
रिलीज डेट25 जनवरी 2023

Pathan मूवी जापान में कब होगी रिलीज

शाहरुख खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी पठान(Pathan) जापान के सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली है। इस मूवी को 1 सितंबर को जापान में रिलीज किया जाना है। हाल ही में इस मूवी को रूस जैसे कई देशों में रिलीज किया गया  जहां पर इस फिल्म ने बहुत से रिकॉर्ड तोड़ दिये। 

इसे भी पढ़े :- अक्षय कुमार और सनी देओल की एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर भिड़त, कौनसी फिल्म किस पर पड़ेगी भारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *