Movie and webseries

मई में OTT पे रिलीज होंगी ये धमाकेदार मूवीस और वेब सीरीज

दोस्तो मई में OTT पे रिलीज होंगी ये धमाकेदार मूवीस और वेब सीरीज जी हा दोस्तो इस मई आपको एक से एक मूवीस और वेब सीरीज देखने को मिलेंगी। इस मई होंगी ये मूवी और वेब सीरीज रिलीज़ आइए जानते है इनके बारे में।

सास बहू और फ्लेमिंगो

Join now 

Whatsap Click here 
Telegram Click here 

दोस्तो डिंपल कपाड़िया , राधिका मदान, नसीरुद्दीन शाह स्टार की यह सीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो  5 मई 2023 को होगी रीलीज आप इस सीरीज को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस सीरीज को इस सीरीज को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में अपको यह बताया जायेगा की महिलाए अपना हक पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं।

दहाड़

दोस्तो हमे क्राइम ड्रामा सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस वाले रोल में नज़र आयेंगी दोस्तो आपको बता दे की इस सीरीज से सोनाक्षी सिन्हा OTT पर अपना डेब्यू कर रहीं है। दोस्तो इस सीरीज को रीमा कागती और जोया अख्तर ने बनाया है। इस सीरीज को 12 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।

ताज सीजन 2

दोस्तो इस सीरीज ताज डिवाइडेड बाई ब्लड में नसीरुद्दीन शाह, अदिति राव, हैदरी, असीम गुलाटी, और धर्मेंद्र ने मुख्य भूमिका निभाई है दोस्तो इस सीरीज को 3 मार्च को जी5 पर रिलीज किया गया है। अब इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन आ रहा है। मेकर्स इसका सीजन 2 लाने जा रहे हैं। सीजन 2 को 12 मई को स्ट्रीम किया जाएगा

भोला

दोस्तो सुपरस्टार अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भोला के डिजिटल राइट्स प्राइम वीडियो के पास है। मूवी को मई के अंत मे या जून के शुरुवाती दिनो में आयेंगी। फिल्म को OTT पर रिलीज करने का ऐलान अभी तक नही किया गया है।

तु झूठी मैं मक्कार

दोस्तो सुपरस्टार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की मूवी तू झूठी मैं मक्कार फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है लव रंजन की यह मूवी को जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा हालांकि इस मूवी को OTT पर रिलीज करने की डेट सामने नही आई है। लेकीन बताया जा रहा है की इस मूवी को मई के लास्ट हफ्ते तक रिलीज किया जाएगा।

और पढ़े

बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ये 6 स्टार रह चुके है फौजी किसी ने बॉलिवुड पर किया राज तो कोई बना म्यूजिक का सरताजClick here 
जानिए ऐसे सुपरस्टारस के बारे में जिनकी पहली मूवी से वह बन गए थे स्टार दूसरी मूवी नही चलने से हो गए फ्लॉपClick here 

दहाड़ सीरीज को कब रिलीज किया जाएगा?

दहाड़ सीरीज को 12 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।

ताज सीजन 2 को कब रिलीज किया जाएगा?

ताज सीजन 2 को 12 मई को जी5 पर स्ट्रीम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *