OTT Free Apps: अगर आप लोग भी ऐसा कोई तरीका तलाश कर रहे हैं जिससे नेटफ्लिक्स अमेजॉन प्राइम वीडियो का एक्सेस फ्री में पाना चाहते हैं तो आपके लिए एक धांसू जुगाड़ है। वेब सीरीज का ट्रैंड आजकल इतना बढ़ गया है कि अब लोग OTT का सब्सक्रिप्शन खरीद लेते हैं और अपना मनोरंजन दिन भर फोन पर ही करते हैं फिल्म इंडस्ट्री भी अब इस पर शिफ्ट हो रही है। और तो और अब कई नई फिल्में तो इस पर सीधा रिलीज होती है हालांकि कुछ पॉपुलर ओटीटी सब्सक्रिप्शन के दाम कुछ ज्यादा रखे हुए हैं इसी वजह से लोग उन्हें खरीद नहीं पाते हैं। मगर हम आपसे यह कह दे कि आप नेटफ्लिक्स प्राइम का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में पा सकते हैं तो आपका रिएक्शन कैसा रहेगा।
Bollywood Movies के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें। |
WhatsApp group |
Telegram group |
जी हां आप भी नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम का एक्सेंस मुफ्त में ले सकते हैं। इसके लिए आपको एयरटेल या फिर जियो का पोस्टपेड प्लान खरीदना होगा। इन दिनों कंपनियों के पोस्टपेड प्लान में लोगों को नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाता है आइए जानते हैं कौन से है वह प्लान जिसमें ओटीटी सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
जियो प्लान: जिओ का ₹699 वाला पोस्टपेड प्लान Netflix, Amazon Prime Video, Jio cinema और Jio TV के फ्री एक्सेस के साथ आता है। इस प्लान में हमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा दिया जाता है और कूल 100 GB डाटा और एस एम एस का फायदा भी मिलता है। जिओ वेबसाइट की ऑफिशियल लिस्टिंग के मुताबिक हमें इस प्लेन में परिवार के तीन सदस्यों को जोड़ा जा सकता है और तो और उन्हे अडिशनल 5GB डाटा मिलता है।
इसे जरुर पढ़िए: Jawan Teaser Release Date: जानिए कब रिलीज होंगा जवान मूवी का टीजर, मूवी में खास मेहमान से होंगी पहचान
एयरटेल प्लान: OTT प्लेटफॉर्म के यूजर्स एयरटेल का 1199 रुपए का पोस्टपेड प्लान आसानी से खरीद सकते हैं। इसमें बिना किसी एडिशनल कीमत के 6 महीने के लिए हमें नेटफ्लिक्स का बेसिक महीने का सब्सक्रिप्शन और अमेजन प्राइम में मेंबरशिप मिलता है। इसके अलावा हमें इस प्लेन में बिना किसी एडिशनल चार्ज के 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार और एक्सस्ट्रीम मोबाइल पैक की मुफ्त सुविधा भी मिलती है। इतना ही नहीं इसमें यूजर्स को विंक प्रीमियम भी मिलता है। इसमें हमें एक रेगुलर और तीन फैमिली एड ऑन प्लेन भी मिलता है। यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग भी मिलती है जिसमें हमें 240GB मंथली डाटा भी मिलता है इसमें हर दिन 100 SMS का फायदा भी मिलता है।
इसे जरुर पढ़िए: OMG 2 Official Release Date Conform: ओएमजी 2 ऑफिशियल रिलीज डेट कन्फर्म, जाने कब आ रही है
असल में कितनी है Amazon Prime, Netflix प्लान की क़ीमत?
भारत में नेटफ्लिक्स मोबाइल का प्लान ₹149 प्रति महीने से स्टार्ट होता है बेसिक प्लान के लिए ₹199 और स्टैंडर्ड प्लेन के लिए हमें ₹499 और प्रीमियम प्लेन के लिए ₹649 की कीमत रखी गई है। अमेजन कूल 4 प्राइम मेंबरशिप प्लान हमारे सामने पेश करता है इसके मंथली सब्सक्रिप्शन की कीमत ₹299 और 3 महीने के लिए आपको ₹599 देना होंगे इसके अलावा सालाना प्राइम मेंबरशिप की कीमत 1499 रूपये है।