अगर आप भी रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हो तो आपके लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है, और वह खुशखबरी यह है कि आप Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 10 हजार की डाउन पेमेंट में घर ला सकते हो।। दरसल रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर ओला कंपनी की Ola S1X सीरीज का सबसे टॉप मॉडल जिसका नाम Ola s1x+ है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आप मात्र 10 हजार की डाउन पेमेंट में घर ला सकते हो इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम इस स्कूटर की रेंज, बैटरी बैकअप, फीचर्स के साथ-साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप रुपए 10 हजार में कैसे घर ला सकते हो इस बारे में भी पूरी डिटेल से बात करेंगे। इसलिए पोस्ट को आखिर तक जरूर पड़े।।
Telegram group ( 149k members) | Join group |
WhatsApp Group | Join group |
Follow on Google News ( 35k followers) | Follow |
Go to Home page | Click here |
OLa S1X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज और बैटरी बैकअप
दोस्तों ओला की इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3 किलोवाट का बैटरी बैकअप देखने को मिलता है, जो की मात्रा 7.4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है, और ओला का ओला S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 151 किलोमीटर की रेंज देता है। जो बहुत कम ही इलेक्ट्रिक स्कूटर दे पाते हैं, और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 90 किलोमीटर की रफ्तार से सड़कों पर भगा सकते हो वैसे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्रा 3.3 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है यानी कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्प्लेंडर, बजाज सिटी, पल्सर जैसी बाइक को भी टक्कर दे सकता है ।। और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 10 हजार में कैसे घर लाएंगे यह जानकारी हमने नीचे दी है
OLa S1X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
दोस्तों इलेक्ट्रिक स्कूटर में आधुनिक फीचर का होना काफी ज्यादा आवश्यक होता है, क्योंकि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए उसमें आधुनिक फीचर्स का होना काफी जरूरी होता है, अगर आप ओला का ola S1X puls electric scooter लेते हो तो इसमें आपको काफी सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं। जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी ज्यादा एडवांस बनाते हैं वह फीचर्स हम आपको नीचे बता रहे हैं
- क्रूज कंट्रोल
- नेविगेशन
- ब्लूटूथ जीपीएस कनेक्टिविटी
- रिमोट बूट अनलॉक
इन फीचर्स के साथ इसमें आपको एक और धमाकेदार फीचर मिलता है वह है ओला अपडेट का यानी कि जिस तरह आपके मोबाइल में समय-समय पर अपडेट आते हैं उसी तरह इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी अपडेट आएंगे। और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 10 हजार में कैसे घर लाएंगे यह जानकारी हमने नीचे दी है
OLa S1X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
दोस्तों वैसे तो यह ओला कंपनी की OLa S1X सीरीज का सबसे टॉप मॉडल है जिसका नाम ola s1x puls है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 90 हजार 999 रुपए है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 10 हजार में कैसे घर लाएंगे यह जानकारी हमने नीचे दी है
कैसे लाए ola s1x puls electric scooter को 10 हजार में घर
दोस्तों ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99 हजार 999 रुपए है, अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हो तो आप मात्र 10,000 की पेमेंट कर सकते हो और इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर को घर ला सकते हो बदले में आपको इसकी हर महीने किस्त भरनी पड़ेगी।। किस्त भरने के लिए आपको सबसे पहले एक समय अवधि चुननी पड़ेगी।। और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तीन समय अवधि है, पहले समय अवधि 12 महीने की है, दूसरी समय अवधि 24 महीने की है, तीसरी समय अवधि 36 महीने की है अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 10,000 की पेमेंट कर के घर लाते हो तो आपको इनमें से एक समय अवधि चुन्नी पड़ेगी। और हर महीने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की किस्त भरनी पड़ेगी जो की 12 महीने की समय अवधि में आपको 1 महीने के 3441 रुपए किस्त भरनी पड़ेगी और 24 महीने के समय अवधि पर आपको एक महीने की 4372 रुपए किस्त देनी पड़ेगी और 36 महीने की समय अवधि पर आपको एक महीने की 3051 रुपए किस्त देनी पड़ेंगी।।
Latest Bike News