Movie and webseries

OMG 2 vs Gadar 2 : अक्षय कुमार और सनी देओल की एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर भिड़त, कौनसी फिल्म किस पर पड़ेगी भारी।

OMG 2 vs Gadar 2 :- वर्ष 2023 के अगस्त माह में बॉलीवुड इंडस्ट्री की दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में भिड़ती नजर आने वाली है। जहां सनी देऑल फिल्म गदर 2 (Gadar 2) से काफी समय बाद वापसी करने जा रहे हैं तो वहीं पर अक्षय कुमार फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) से अपनी फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला खत्म करने में जुटे हुए हैं। 

Gadar 2 vs OMG 2 Movie Clash

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की की मूवी गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया जिसके बाद इस मूवी को देखने के लिए फैंस का एक्साइटमेंट  बढ़ गया। सनी देओल की गदर 2 मूवी  सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की ओएमजी 2 (OMG 2) मूवी  भी 11 अगस्त को  बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है। इसी दिन ओएमजी 2 और गदर 2 के अलावा  रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म भी रिलीज होने वाली थी, लेकिन संदीप रेड्डी वांगा द्वारा डायरेक्टर की गई यह फिल्म  पोस्टपोन होकर अब 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। एनिमल फिल्म के पोस्टपोन होने के बाद 11 अगस्त को सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है। एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और अक्षय कुमार की बढ़त देखने को मिलेगी वाली है। 

OMG 2 से अक्षय कुमार को बड़ी उम्मीद

अक्षय कुमार को अपनी फिल्म OMG 2 से काफी उम्मीद होगी क्योंकि काफी समय से अक्षय कुमार फ्लॉप चल रहे हैं। वह अपनी फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला  खत्म करने के लिए  कड़ी मेहनत कर रहे है। बात की जाए ओएमजी 2 मूवी की तो अभी तक ओएमजी 2 मूवी का एक पोस्टर ही देखने को मिला है  फिल्म की कहानी को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है। इस पोस्टर में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आये हैं। ओएमजी मूवी के पहले पार्ट में अक्षय कुमार भगवान श्रीकृष्ण के रूप में नजर आए थे, लेकिन फिल्म ओएमजी 2 में  अक्षय कुमार को भगवान शिव शंकर के रूप में देख फैन्स की एक्साइटमेंट इस फिल्म के प्रति काफी बढ़ गई है। गदर 2 और ओएमजी 2 को  देखने के लिए फैंस  बेहद बेसब्र हो रहे हैं। अब यह देखना है कि इन दोनों फिल्मो में से कौन बाजी मारता है। 

इसे भी पढ़े :- जानिए जवान मूवी के स्टार कास्ट की फीस, किसने वसूली मोटी रकम । 

इससे पहले भी भिड़ चुके हैं  सनी देओल और अक्षय कुमार

सनी देओल की फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 एक ही दिन यानी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह पहली बार नहीं है जब सनी देओल और अक्षय कुमार आमने-सामने है। पहले भी यह दोनों बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को टक्कर दे चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार की ‘सपूत’ कथा सनी देओल की ‘घातक’ मूवी एक ही दिन रिलीज हुई थी  हालांकि दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। 

अक्षय कुमार ने OMG 2 के लिए चार्ज की  भारी रकम। 

11 अगस्त को रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की ओएमजी 2 मूवी का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर  अमित शाह ने किया। इस मूवी का बजट भारतीय रुपयों में लगभग 150 करोड रुपए है। इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में अक्षय कुमार, यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और अरुण गोविल आदि शामिल हैं। इस फिल्म को राजेश बहल ने प्रोड्यूस किया। बात करें इस फिल्म के कलाकारों की सैलरी की तो इसमें भगवान शिव का रोल निभा रहे अक्षय कुमार ने 50 करोड़ रुपए, कांति शरण मुगदर का किरदार निभा रहे  पंकज त्रिपाठी ने 5 करोड़ रुपए, संजना त्रिपाठी के किरदार में  यामी गौतम ने 2-3 करोड़ रुपये  तथा भगवान राम का  किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने   50 लाख की भारी रकम चार्ज की। 

नामओएमजी 2 (OMG 2) 
कलाकारअक्षय कुमार (50 करोड़), पंकज त्रिपाठी (5 करोड़), यामी गौतम (2-3 करोड़), अरुण गोविल (50 लाख) आदि। 
लिखितअमित राय, राजवीर आहूजा, समीर गौतम सिंह, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, कबीर सदानंद
निर्माताराजेश बहल, शिवजी दासगुप्ता, अश्विन वर्दे, विपुल डी शाह, अक्षय कुमार, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, राजूगोपाल पोडाला
बजट150 करोड़
रिलीज डेट11 अगस्त 2023
प्रिक्वेलहे भगवान – हे भगवान (2012) 
संगीतमंगेश धाकड़े
Gadar 2 मूवी बजट

सनी देओल काफी समय बाद गदर 2 को लेकर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जिसे देख फैंस इस फिल्म का  बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बात करें इस फिल्म की बजट की तो अभी तक गदर 2 फिल्म के निर्माताओं ने अनुमानित बजट का खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्टर्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 100 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। इस मूवी के लिए सनी देओल ने 20 करोड़ रुपए, उत्कर्ष शर्मा ने 1 करोड़ रुपए तथा अमीषा पटेल ने 60 लाख रुपए की भारी-भरकम रकम चार्ज की। 

नामगदर 2 : द कथा कंटिन्यूज
शैलीएक्शन ड्रामा
निर्माताअनिल शर्मा
लिखितअनिल शर्मा
रिलीज डेट11 अगस्त 2023
कलाकारसनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा
बजटलगभग 100 करोड़
प्रिक्वेलगदर : एक प्रेम कथा
संगीतमिथुन

इसे भी पढे़ :- शाहरुख खान की जवान के दमदार प्रिव्यू को देखकर उड़े लोगो के होश, कहा तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *