Technology news

Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 2000 रूपये की EMI पर 

OLA S1X : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में Ola कम्पनी ने Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाला  हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्पनी ने शानदार लुक के साथ एडवांस लेवल के फीचर्स शामिल किए हैं। कम्पनी इस स्कूटर के साथ ईएमआई प्लान का भी विकल्प पेश कर रही हैं।  वही आपको इतनी सारी फेस्लिटिस इतने कम बजट में दूसरे कोई स्कूटर में नहीं दिखाई देंगी । जो इसे खरीदने का एक बेहतर विकल्प बन जाता हैं।

Ola S1X में लंबी  रेंज 

अगर Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करे तो बता दे कि कम्पनी ने इसमें 91Km की रेंज दी हैं। जिसे 2Kw का लिथियम–आयन बैटरी से संचालित किया जाता हैं। वही इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा हैं, इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पॉवरफुल चार्ज से फुल  चार्ज होने  में  5 से 6 घंटे का समय लगता हैं।

Ola  ने पेश किए शानदार , फीचर्स

कम्पनी के मुताबिक Ola S1X एक बेहतर  इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं । जिसमे ब्लूथूट कनेक्टिविटी और चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट का विकल्प दिया हैं। वही एलईडी लाइट ,एलसीडी डिस्पले, एलईडी हेड लैंप , क्रूज कंट्रोल राइडिंग मोड, रिवर्स मोड और कई सारे फीचर्स से लैस हैं। इसका कुल वजन 101kg बताया जा रहा हैं। 

कीमत और EMI प्लान 

Ola S1X एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर हे जो एथर 450X की दुनिया हिला के रख देगा ।  वही इसकी शुरूआती कीमत लगभग 89,999 रूपये एक्स –शोरूम रखी गई हैं। इसके अलावा इसे आप मात्र 25,000 की डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हो जिसके बाद 4 साल तक हर महीने मात्र 2,000 रुपए की किस्त भरनी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *