Technology news

मार्केट में आग लगाने आई न्यू Ola Electric Bike 2023, सिर्फ़ एक बार चार्ज करे और 500km तक चलाइए।

 New Ola Electric Bike 2023: मार्केट में प्रतिदिन एक से बड़कर एक टू –व्हीलर्स बाइक लॉन्च हो रही हैं। जिससे इलेक्ट्रिक सैक्टर काफी कॉन्पिटिशन बड़ गया हैं, सभी कंपनिया अपनी E– bike में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते । जिससे ग्राहकों को निराश ना होना पड़े। लेकिन अब Ola भी ले आया है , अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाईक जो KTM और Pulsar जैसी धाकड़ गाड़ियों के छक्के छुड़ा देने वाली है परफॉर्मेंस के मामले में तो यह बजाज का बाप है। इसकी कीमत आपके बजट में फिक्स बैठने वाली है।

Telegram Group  ( 149k members)Join group 
WhatsApp Group Join group 
Follow on Google News ( 35k followers)Follow 
Go to Home page Click here

Ola Electric Bike रेंज से जुड़ी कुछ बाते

कंपनी के मुताबिक इस बाइक में आपको  लंबी राइड के लिए काफी दमदार रेंज मिल  जाती है,ओला की न्यू इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन लुक एंड  परफॉर्मेंस मार्केट में उपलब्ध सभी बाइकों से सबसे हटके होने वाला है। Ola का  इस बाइक के प्रति काफी उम्मीदें जुड़ी हैं। बता दे की ola Electric Bike मार्केट में उपलब्ध सभी इलेक्ट्रिक बाइक में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। Ola Electric Bike एक बार चार्ज करने पर 500km की रेंज देती हैं। जिसकी टॉप स्पीड 110 से 1120 तक होने की संभावना हैं।

Ola Electric Bike बैटरी पैक अपडेट

Ola ने मार्केट में अपना एक अलग ही रुतबा बनाया हुआ है ओला जितनी बड़ी रेंज देता है उसके मुताबिक ही बैटरी बनाता हैं। इसमें आपको 8kwh का पॉवर फुल बैटरी पैक दे सकते हैं। इसे उम्मीद हैं की ओला इलेक्ट्रिक बाइक 2024 में सड़को पर सबसे ज्यादा दिखने वाली बाईक होंगी।

इसे भी पड़े👉TVS Raider 125 smartxonnect: पेट्रोल खत्म होने पर खुद ही पेट्रोल पंप का लगाएंगी पता, एडवांस फिचर्स और कम कीमत में आ गई टीवीएस की यह बाइक

Ola Electric Bike फीचर्स से संबंधित जानकारी

Ola अपनी इस ओला इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में काफी हटके फीचर्स और यूनिक डिजाइन के साथ लॉन्च करने वाली है और इसके अलावा डिजिटल डिस्प्ले , ब्लूथूथ कनेक्टर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट ,एलईडी लाइट, हॉर्न , बैटरी चार्ज अपडेट जैसे कई बेहतरनी फीचर्स इसमें आपको देखने को मिल जायेंगे। इसके बारे में कंपनी के फिलहाल ज्यादा जानकारी नही दी है। 

इसे भी पढ़ें 👉मार्केट में राज करने के लिए नए अवतार में आ रही है प्रीमियम Bajaj Pulsar NS250 , लूक के मामले में KTM को देती है। टक्कर!

Ola Electric Bike लॉन्च डेट और कीमत

कंपनी के मुताबिक Ola Electric Bike को 15 अगस्त के दिन मार्केट में पैश करने जा रही हैं, अगर कीमत की बात करे तो बता दे की इसकी कीमत 1.25 लाख के आस –पास हो सकती हैं।

इसे भी पड़े👉Bajaj Platina 110 ABS 2023: स्प्लेंडर जैसी कंपनियों की नींद हराम की है बजाज की इस बाइक ने, माइलेज के मामले में स्प्लेंडर को भी छोड़ा पीछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *