Technology news

120km की लंबी रेंज के साथ ,भारत में जल्द ही एंट्री लेंगी Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारतीय बाजार में एक से बडकर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जायेंगी।  सभी कंपनी इलेक्ट्रिक के सेगमेंट में एक  दूसरे को  कड़ी चुनौती दे रहे हैं। जिसे देख Okinawa अपनी नई Okinawa Cruiser इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने वालीं हैं। यह स्कूटर में आपको एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित फीचर्स मिलने वाले हैं।

मिलेंगे भरपूर फीचर्स

Okinawa Cruiser इलेक्ट्रिक स्कूटर एक किफायती स्कूटर हैं जिसमे एलईडी लाइट, डिजिटल स्पीडो मीटर, डिजिटल ट्रिप,हाइड्रोलिक सेंसपेंशन, सेल्फ स्टार्ट , साइड स्टैंड , एलईडी टर्न , यूएसबी चार्ज विकल्प, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जैसे फीचर्स  देखने को मिल जायेंगे। कम्पनी की ओर से इस स्कूटर की  ज्यादा   जानकारी सामने नहीं आयी हैं।

Okinawa Cruiser दमदार रेंज के साथ

यह एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर हे । जिसमे 120km की लंबी रेंज मिलने वाली हैं जो ग्राहकों के लिए लंबे सफर पर चलने के लिए एक बेहतर विकल्प बन जाता है।इसके अलावा इसमें आपको 3000 वॉट की बीएलडीसी पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मिल जायेंगी।वही उसमे लिथियम–आयन का पावर फुल बैटरी पैक दिया हैं।

और पढ़ें 👉अब बजाज पल्सर इलेक्ट्रिक अवतार में होंगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में मिलेंगी 150Km की रेंज Bajaj Pulsar Electric

कीमत व लांच की तारीख

कामनी के मुताबिक इस स्कूटर की लगभग 1 लाख रुपए एक्स –शोरूम तक रखी जा सकती हैं। वही Okinawa Cruiser इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में करीब  इसी साल अक्टूबर के महीने की 16 तारीख को लॉन्च किया जा सकता हैं।

और पढ़ें 👉इस नवरात्रि मात्र ₹2,500 की EMI में घर लाए Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *