New TVS Jupiter : भारतीय बाजार के ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक से बडकर एक सेगमेंट की धांसू स्कूटर मौजूद हैं। पर सभी कम्पनी को पछाड़ने के लिए न्यू TVS Jupiter में कंपनी ने शानदार फीचर्स , शाक्तिशाली इंजन दिया हैं। इसके अलावा कम्पनी ने ईएमआई का भी विकल्प पेश किया हैं। भारतीय सड़को पर सबसे ज्यादा दिखने वाली स्कूटर टीवीएस की ही हैं। ऐतेवजन्त हे इसके फीचर्स , कीमत और इंजन के बारे में।
TVS Jupiter engine Update
TVS Jupiter में आपको सुविधाओ का भंडार मिलने वाला हैं। कम्पनी ने इसे 110cc सिंगल –सिलेंडर , फ्यूल इंजेक्टर इंजन द्वारा संचालित किया हैं। जो कि 7500rpm पर 7.70bhp की पॉवर देता हैं। वहीं 5500rpm पर 8.8एमएम का पीक टार्क जनरेट करता हैं। बता दे कि इसकी 78 kmph की टॉप स्पीड हैं। जो 5.8लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता हैं। इसके अलावा अतरिक्त सुरक्षा के लिए एसबीटी ब्रेकिंग सिस्टम जोड़ा हैं।
TVS Jupiter feachers
वहीं कंपनी ने TVS Jupiter स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , एलईडी लाइट,हेड लाइट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , एलाय व्हील , टर्न नेविगेशन , ट्रिप मीटर , फ्यूल गेज , स्पीडोमीटर, ओडोमीटर स्टैंड अलार्म ,जैसे फीचर्स शामिल किए हैं । इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी jesi स्मार्ट फीचर्स पेश किए हैं। वही इसके दोनो पहियों में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया हैं।
TVS Jupiter price
यह एक प्रीमियम स्कूटर हैं। यह 7 वैरिएंट और 17 बेहतर कलर विकल्प में उपलब्ध हैं। वही TVS Jupiter स्कूटर की शुरूआती कीमत 89,000 रूपये से लेकर 1.05 लाख रुपए ऑन –रोड रखी गई हैं। या फिर इसे आप करीब 9,999 रुपए की डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हो। जिसके बाद आपको अगले 3 साल तक प्रति माह 2,735 की ईएमआई भर कर हमेशा के लिए अपना बना सकते हो।