Technology news

55Km का माइलेज और 149.68cc का इंजन देने वाली बाइक को मात्र 13 हजार में घर लाने का मोका फिर नहीं मिलेगा New Bajaj Pulsar N150

New Bajaj Pulsar N150: बजाज ने हाल ही में अपनी नई बाइक लॉन्च की है जो कि कंप्यूटर सेगमेंट की स्पोर्ट लुक वाली बाइक है यह बाइक पिछले कुछ दिनों से मार्केट में काफी ज्यादा तहलका मचा रही है, यह बाइक 125 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के साथ आपको 55 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देती है और इस बाइक को आप मात्र 13,000 रूपए की डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हो जिस वजह से यह बाइक मार्केट में छाई हुई है, तो आइए इस बाइक के डाउन पेमेंट के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं। 

New Bajaj Pulsar N150 की कीमत

दोस्तों बजाज ने अपनी न्यू बजाज पल्सर N150 बाइक की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 लाख 17 हजार के आसपास रखी है, लेकिन इसी बाइक की ऑन रोड कीमत आपको 1 लाख 34 हजार के आसपास देखने को मिलती है, 

और पढ़ें –Yamaha E01: लॉन्च होने से पहले ही मार गई बाजी, अब बार–बार चार्ज करने की दिक्कत खत्म

New Bajaj Pulsar N150 बाइक डाउन पेमेंट

दोस्तों अगर आप किसी भी बाइक को डाउन पेमेंट पर घर लाना चाहते हो तो आपको उस बाइक की कीमत का लगभग 10% पैसा जमा करना होता है, 10% पैसा जमा करने के बाद आप उस बाइक को अपने घर ला सकते हो और आप बाद में उस बाइक के बचे पैसों को किस्तों मै चुका सकते हो, बजाज की इस बाइक को डाउन पेमेंट पर घर लाने के लिए आपको इसकी ऑन रोड कीमत का 10% पैसा जमा करना होगा जो की 13,400 रूपए के आसपास होता है 13,400 की डाउन पेमेंट करने के बाद आप इस बाइक को घर ला सकते हों।  आपको इसके बच्चे हुए पैसे चुकाने के लिए 36 महीना का वक्त मिलेगा और एक महीने की आपको 3373 रूपए किस्त भरनी पड़ेगी। 

New Bajaj Pulsar N150 बाइक इंजन

बजाज ने अपनी इस बाइक मैं काफी पावरफुल इंजन दिया है जो की 149.68cc का है यह इंजन आपको 14.5PS की दमदार पावर और 13.5 एनएम का टार्क जनरेट करके देता है और यह इंजन आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 55 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *