Technology news

mXmoto mX9 इलेक्ट्रिक बाइक ने लॉन्च होते ही मचाया धमाल, कम कीमत में देंगी लंबी रेंज और आकर्षक डिजाइन 

mXmoto mX9 electric bike: आज हम ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक की बात करेंगे जिसे देखने पर पता ही नहीं चलता कि यह एक इलेक्ट्रिक बाइक भी है जी हां हम बात कर रहे हैं mXmoto mX9 इलेक्ट्रिक बाइक की इस बाइक में आपको काफी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स और लंबी रेंज के साथ एक बेहतर बैटरी पैक मिलता है इस बाइक का डिजाइन कंपनी ने काफी शानदार रखा है जिसे देखकर युवाव के दिल में खली बली मच रही है तो आज की इस पोस्ट में हम इस इलेक्ट्रिक बाइक के ऊपर डिटेल से बात करेंगे। 

mXmoto mX9 electric bike की बैटरी

आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक में आपको लिथियम आयन की बैटरी ज्यादातर देखने को मिलती है लेकिन इस कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक में नई टेक्नोलॉजी की बैटरी डाली है आपको इस बाइक में लाइफ पीओ 4 टेक्नोलॉजी का बैटरी पैक देखने को मिलता है। 

mXmoto mX9 electric bike रेंज

दोस्तों कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में काफी एडवांस  टेक्नोलॉजी की बैटरी लगाई है जिसकी जानकारी आपको मिल गई होगी इस बैटरी के साथ यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको काफी शानदार रेंज दे देती है अगर आप इस बैटरी को एक बार चार्ज करते हो तो यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको 120 से 148 किलोमीटर की लंबी रेंज देने में सक्षम हो जाती है। 

mXmoto mX9 electric bike के फीचर्स

कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में काफी एडवांस  फीचर्स आपको भर भर के दिए है जैसे टीएफटी स्क्रीन, नेविगेशन, साउंड सिस्टम, हेडलाइट, स्मार्ट ऐप, क्रूज कंट्रोल के साथ रिवर्स सिस्टम ।

mXmoto mX9 electric bike की कीमत

कंपनी ने इस शानदार बाइक को काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के फीचर्स बेहतरीन डिजाइन और लंबी रेंज के साथ भारतीय बाजार में भी पेश कर दिया है आप इस इलेक्ट्रिक बाइक खरीद सकते हो इसकी आपको शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 लाख 48 हजार 999 रूपए देखने को मिल जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *