Movie and webseries

Most Watched Indian Film Ever: सबसे ज्यादा देखी गईं फिल्म.. दंगल, KGF, बाहुबली न ही RRR, अब तक कोई नही तोड पाया इस फिल्म का रिकॉर्ड 

Most Watched Indian Film Ever: दोस्तों सिनेमाघरों में पिछले कुछ दिनों पठान का जलवा देखने को मिला था केजीएफ और आरआरआर जैसी धमाकेदार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। क्या आप यह जानते हैं कि दर्शकों की संख्या के हिसाब से सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म कौन सी है जिसकी करीब 25 करोड़ टिकटे बेची गई थी। इस फिल्म का नाम जानकर आप हैरान हो जाएंगे आपको यकीन नहीं होगा कि यह रिकॉर्ड किसी नए जमाने के सुपरस्टार के नाम नहीं है बल्कि 70 से 80 दशक के स्टारों के नाम पर है खास बात तो यह है कि यह दोनों सुपरस्टार आज भी बॉलिवुड के बड़े बड़े स्तरों पर भारी पड जाते हैं। हम आज आपको उन्ही सितारों के बारे में बताएंगे और इनके रिकॉर्ड को आज तक कोई नही तोड पाया है, वह कौनसा रिकॉर्ड है आज हम सब जानेंगे। 

मूवीस के बारे में और भी ज्यादा अच्छे से जानने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें
          Join now WhatsApp 
          Join now Telegram 

 Most Watched Indian Film Ever: 

हर साल हजारों फिल्में बनती है और बडी स्क्रीन पर रिलीज होती है जिनमें से कुछ फिल्में लोगों के बीच छा जाती है तो वहीं कुछ ऐसी भी फिल्में होती है जिन्हें दर्शक देखना भी पसंद नहीं करते, वही कुछ ऐसी भी फिल्में होती है जिन्हें देश में ही नहीं पूरी दुनिया भर में पहचान मिलती है पिछले कुछ दिनों में दोनों बिग स्क्रीन पर रिलीज हुईं फ़िल्म पठान, आरआरआर, पुष्पा और केजीएफ जैसी फिल्मों ने लोगो से खुब वाहवाही लूटी थी, और करोड़ों का बिजनेस किया था बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का नाम जेम्स कैमरून की अवतार फ़िल्म के नाम पर है जो साल 2009 में रिलीज हुईं थी। 

और अधिक पढ़ें 👉: Salaar KGF Connection: सलार मूवी का केजीएफ मूवी से है कनेक्शन प्रभास और यश साथ में आयेंगे नज़र, लोगो न ढूंढ निकाला क्लू

इसके अलावा साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म टाइटेनिक ने भी दुनिया भर में 74 दिनों में 1 बिलीयन डॉलर यानी 81,99,00,50,000.0 भारतीय रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। लेकिन भारतीय फिल्मों की बात करें तो सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी का रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म दंगल के नाम पर है फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 2024 करोड़ रुपए की कमाई की थी लेकिन सबसे अधिक देखी जाने वाली फ़िल्म का नाम कुछ और ही है। 

इस मूवी को देखा गया है सबसे अधिक बार: दोस्तों पहले की तुलना में आज टिकटों की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है ऐसे में कमाई के मामले में तो दंगल से लेकर पठान, केजीएफ चैप्टर 2 और बाहुबली 2 जैसी कई फिल्में है। जिन्होने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई नए रिकॉर्ड रच दिए है।  लेकिन आज तक कोई भी फिल्म इस मूवी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है खास बात तो यह है यह फ़िल्म ना ही कि सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म है बल्की यह फिल्म बिग बी कहे जाने वाले स्टार अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले है। जी हा दोस्तो इस मूवी को सबसे अधिक बार देखा गया है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Jailer: सोशल मीडिया पर लीक हो गई रजनीकांत की जेलर मूवी की कहानी, जानिए यहां 

अगर इसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों के मूल्यांकन का पैमाना मान लिया जाए तो अब तक की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली भारतीय फिल्म शोले ही है। जब फिल्म रिलीज हुई थी तो इसकी 25 करोड़ टिकटें बेची गई थी वैसे भी इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में रमेश सिप्पी की करी वेस्टर्न सबसे अधिक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। 1975 में रिलीज हुई ये ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर थी। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो सिनेमाघरों में चारों तरफ बवाल मच चुका था। 

और अधिक पढ़ें 👉: Gadar 2 vs Jailer : गदर 2 मूवी ट्रेलर की तारीख हुई पक्की, लेकिन इस मूवी की मुसीबतें बढ़ाने आयेगी साउथ की ये 200 करोड़ की फिल्म।

आईएमडीबी के अनुसार शोले के रिलीज के साथ-साथ दशकों बाद दोबारा रिलीज होने पर भारत में फ़िल्म को 15 से 18 करोड़ दर्शकों ने इस मूवी को देखा था। इसके अलावा फिल्म विदेशों में भी ब्लॉकबस्टर साबित रही थी ख़ास कर रूस में जहां शुरुआती दौर में इसकी 4.8 करोड़ टिकटे और कुल मिलाकर 6 करोड़ टिकटें बिकी थी। वही दुनिया के दुसरे हिस्सो मे इस फिल्म को 2 करोड़ से अधिक बार देखा गया जिससे शोले मूवी को वर्ल्ड वाइड 22 से 26 करोड़ लोगों ने देखा था। 

और अधिक पढ़ें 👉: Project k Name and Teaser Released : प्रॉजेक्ट के नही है प्रभास की फिल्म का असली नाम, सामने आया दामदार टीजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *