Technology news

Microlino bubble car 2023: जितनी छोटी यह कार है, उससे बड़े इसके फिचर्स हैं!

Microlino bubble car

Microlino bubble car : दोस्तो आज हम एक  मिनी कार के बारे में बात करेंगे । इस कार को जिसने भी पहली बार देखा वो दंग रह गया ये दुनिया की सबसे  यूनिक कर है ।ये कर जितनी दिखने में इंट्रेस्टिंग ही उतने ही इसके फीचर्स इंट्रेस्टिंग है। इस माइक्रोलिनो कार को माइक्रो बबल कार कहा जाता है। ये गाड़ी छोटे परिवारों के लिए बनाई गई है जो गाड़ी तो चलाना चाहते है पर उन्हें बड़ी गाड़ी नहीं पसंद है। इस गाड़ी में ऐसे फीचर्स दिए गए है जो इस गाड़ी को दुनिया की सबसे अच्छी गाड़ी बनाती है ।

इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप में जुड़िए

WhatsappJoin now
Teligram Join now

आवश्यक उल्लेख

Brandmicrolino mobility
Range200 km
ModelMicrolino
Charge time 4 hours
Power11 kw
Weight513kg
Lenth2519mm
Price₹1.065.865

Micromobilty models माइक्रोलिनो बबल कार

Microlino एक बबल कार है इसमें आराम से दो लोगो की बैठने की जगह दी हुई है इस गाड़ी का जो दरवाजा है वो बहुत ही यूनिक है इस गाड़ी का जो दरवाजा है वो सामने को और दिया हुआ है। जो इस गाड़ी को दुनिया की सबसे अलग गाड़ी बनाता है इस गाड़ी का डिजाइन 9030 के समय  इलेक्ट्रिक कार के कंसेप्ट कार के जैसी है। बड़ी– बड़ी महंगी गाड़ियों में भी नहीं आता लेकिन इस बबल कार के दरवाजे में सॉफ्टवेयर फंक्शन दिया हुआ है। इस कार को देख ऐसा लगता नहीं की कौन सा लूक सामने का हे और कौन सा लूक पीछे का है इसमें बूट खोलने का सिस्टम अंदर की ओर दिया है।

इस कर में 13 इंच का व्हील दिया है। ये कार तीन बैटरी ऑप्शन में आता है।

                                  1.     Urban 

                                   2.    Dolce 

                                   3.    Competizione    

क्या हे कार के इंट्रेस्टिग फीचर्स 

स्विजरलैंड को कंपनी ने बाजार में एक ऐसी कार लायी है जिसे एक हर कोई चौक जाने वाला है।  ये ब्रांड माइक्रोमोबिलिट द्वारा निर्मित है। जिसकी रेंज 200km है साथ ही इसमें 11kw (14.8hp)का पावर लगा हुआ है।इस कार की 4 घंटे के अंदर फुल चार्जिंग हो जाती है।जिसकी बैटरी Lifepo4 (LFP) की दी है। इस इलेक्ट्रिक कार में 90km की पावरफुल स्पीड के लिए 11,000 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो की बहुत अच्छी बात है। जिससे ये मोटर 100nm स्प्लाई करता है।और 5 सेकंड में 50 किमी/घंटा की स्पीड से चलने लग जाती है।साथ ही बैटरी को फास्ट टाइप चार्जर करने पर बैटरी 1 घंटे में चार्ज हो जाती है ।इस इलैक्ट्रिक बबल कार में लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है।

माइक्रो मोबिलिटी दुनिया की एक मात्र ऐसी कंपनी हैं जिसे माइक्रो मोबिलिटी द्वारा बनाई गई थी।ये स्विजरलैंड की कंपनी है।इस कार में यात्रियों के लिए समान रखने के लिए 220 लीटर की ट्रंक की जगह दी हुई है। साथ ही इस कार में एक डीजल डैशबोर्ड दिया है माइक्रोलिनो कार को बहुत सी बाते ध्यान में रखकर  डिजाइन किया गया हैं एयर पल्यूशन, कार पार्किंग, इसे दूसरी कर की अपेक्षा कम ऊर्जा खपत करनी पड़ती है, ट्रैफिक वाले जगह से आराम से निकल जायेंगी ।साथ ही फिलहाल माइक्रोमोबिलटी ने बबल कर के साथ एक स्कूटर भी लॉन्च किया ही जिसके फीचर्स इस कर से मिलते जुलते है।

                 इस कार का डिजाइन 1950 के दशक में जो बबल कार होती थी । वैसी ही कार अभी के समय में माइक्रो मोबिलिटी द्वारा बनाई गई है।

कार का लूक अंदर से कैसा दिखता है।

इस कार का दरवाजा खोलने के लिए 2 ऑप्शन दिए गया है एप चाहे चाबी से खोल सकते ही या फिर बटन दबा कर भी कर सकते हो। ऊपर की ओर सनरूफ दिया ही इसके अलावा आप सनरूफ बंद भी कर सकते हैं जान इस कार के अंदर जो विनडो दिए हुए हे वो इलेक्ट्रिक नही है। इस गाड़ी में नहीं एयरबैग आते है। साथ ही इस गाड़ी में सबसे हटके गेयर लगा हुआ है। जिसे गोल घूम के रिवस ,या गेयर चेंज कर सकते है। कर में दो लोगो की बैठने की जगह दी है। उसके पीछे समान रखने के लिए काफी जगह दी हुई है।

Microlin इलेक्ट्रिक बबल कार की रेंज कितनी है

Microlino बबल कार की रेंज 200 km हैं।

Microlin कार की चार्जिंग कितने घंटे में हो जाती है।

Microlino कार की फास्ट चार्जिंग 1घंटे के अंदर हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *