Mahindra Baaz : Mahindra काफी समय से एक सेगमेंट में काम कर रही हैं, सूत्रों के मुताबिक महिंद्रा अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। महिंद्रा अपनी पावरफुल इंजन और दमदार डिजाइन लूक के लिए जानी जाती है ,पर अब महिंद्रा कुछ इससे हट के करने जा रही है। महिंद्रा बाज नाम से एक नया एसयूवी तैयार करने जा रहा है और उसका लूक स्कॉर्पियो और थार दोनो से मिलकर बने होंगे। महिंद्रा अपनी गाड़ियों को सभी सुविधाओं से पूर्ण रखता है। महिंद्रा बाज एसयूवी का मकसद खरीददारों के लिए परफॉर्मेंस ,आराम , आकर्षक बनाना है। महिंद्रा ऐसी गाड़ी बनाने जा रहा है जो खरीददारों के बजट के अंदर में होंगी ।
इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप में जुड़िए।
Mahindra Baaz फीचर्स
Mahindra का मार्केट में काफी नाम हैं, महिंद्रा अपने स्टाइलेस डिजाइन के मामले में हमेशा चर्चा बना रहता है, महिंद्रा के चाहने वाले महिंद्रा बाज को काफी पसंद कर रहे हैं अगर आप महिंद्रा की कोई भी गाड़ी लेने वाले हो तो इंजन के मामले में तो कोई भी गाड़ी ले सकते हो पर अब महिंद्रा ले आया है जबरदस्त लूक वाला महिंद्रा बाज,इसके फीचर्स स्कॉर्पियो एन से भी आगे के है, इस गाड़ी में पावर विंडो ,एयर कंडीशनर ,एंटी–लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , एयरबैग, फ्रंट एलाय व्हील और एक मल्टी फंक्शन इस्टेरिंग और AC जैसे ऑप्शन होंगे।
Mahindra Baaz इंजन अपडेट
Mahindra Baaz इंजन के मामले में कभी पीछे नहीं रहा है महिन्द्रा अभी तक वो जहा पहुंचा है, वो उसके इंजन की देन है।और आगे भी ये एक से बडकर एक दमदार इंजन लाए जा रहा है,महिंद्रा बाज 1199cc के इंजन का हैं जो 4050 Rpm पर 200 BHP का पावर जनरेट करती है और 2000 rpm पर 300nm का टार्क पैदा करती है।
।
Bajaj pulsar NS200 2023 new update : दमदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में आ रही है। | Click now |
TVS Rider 125 new update 2023: कम किमत में दमदार माइलेज और फीचर्स के साथ मार्केट में आ गई हैं, | Click now |
Mahindra Baaz लॉन्च की तारीख और कीमत
Mahindra Baaz की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में सोशल मीडिया पर तरह तरह की अपवाह उड़ रही है , लेकिन आपको बता दें की महिंद्रा ने अभी इसके बारे में कोई अपडेट नहीं दी है।
जैसे ही महिंद्रा की महिंद्रा बाज लॉन्च होंगी तो सबसे पहले आपके पास खबर पहुंचने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़िए।
आपको mahindra Baaz के बारे में जानकर कैसा लगा आशा करते हैं,सभी सवालों का जवाब दे चुके है ।