Star जल्द लेंगी मार्केट में एंट्री। रॉयल एनफील्ड का पत्ता कट अब भारतीय बाजार में आने जा रही हैं। स्वदेशी कम्पनी महिंद्रा की सबसे शक्तिशाली टू–व्हीलर बाइक जिसमे आपको दमदार माइलेज , पॉवरफुल इंजन और कई आकर्षक फीचर्स मिलने वाले हैं । यह बाइक इंजन के मामले में अब्बा बाप हैं । यह बाइक को लांच होने से पहले ही सोसल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा हैं।
इंजन अपडेट
यह एक प्रीमियम बाइक हैं। जिसमे आपको 652CC सिंगल– सिलेंडर, फॉर –वाल्व का शक्तिशाली इंजन दिया गया हैं। जो 44bhp की पॉवर पर 55 Nm का पीक टार्क जनरेट करता हैं। Mahindara BSA GOLD Star बाइक में 4–स्पीड गियर बॉक्स दिया हैं।वही इसके दोनो व्हील में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
कीमत
यह बाइक एक वैरिएंट और दो कलर विकल्पों में आने वाली हैं। Mahindara BSA GOLD Star बाईक की कीमत इसके परफॉर्मेंस के हिसाब से ज्यादा होने वाली हैं। इस बाइक की कीमत लगभग 3.5लाख रूपये से लेकर 6लाख रूपये फीचर्स के हिसाब से रखी गई हैं।
शानदार फीचर्स के साथ
Mahindara BSA GOLD Star बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल, ट्रिप मीटर, चार्जिंग विकल्प, टेकोमिटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल गेज , एलईडी टेल लाइट, एलईडी लैंप, हेलोजन हेड लाइट जैसे आधुनिक फीचर्स दिए हैं। वही इसमें आपको 12 लीटर की फ्यूल टैंक दिया हैं।