Leo vs Jailer Worldwide: रजनीकांत की जेलर मूवी ने वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ से अधिक की कमाई की है क्या थलापति विजय की यह मूवी लियो मूवी को पीछे छोड़ पाएंगे जाने इस रिपोर्ट में साल 2023 सिनेमा के लिए कलेक्शन के नजरिए से काफी अच्छा रहा है इस साल फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की है और कई इतिहास भी रचा है बात अगर फिल्म थलापती विजय की लियो की करें तो घरेलू कनेक्शन इसका 300 करोड रुपए के पार हो गया है फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है रजनीकांत की जेलर ने ग्लोबल 600 करोड़ से अधिक की कमाई की है और रिलीज के वक्त से ही लियो की तुलना जेलर से हो रही है तो क्या लियो जेलर को कलेक्शन में माद दे पाएंगे जाने इस पोस्ट में।
Table of Contents
और अधिक पढ़ें 👉: पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली साऊथ की इन चार फिल्मों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, उड़ा देगा आपके होश ! 4 South Blockbuster Films
कितनी हुईं लियो की कमाई
थलापाती विजय की लियो तेजी से कमाई कर रही है लेकिन अब भी जेलर से पीछे ही है हालांकि उम्मीद है कि यह जल्दी ही रजनीकांत की फिल्म को मात दे देगी सेकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म लियो ने महज 12 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 540 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है लियो का 12 दिनों में वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 543.35 करोड रुपए का हो गया है वही बात फिल्म के घरेलू कलेक्शन की करें तो 12 दिनो में 307.90 करोड रुपए की कमाई की जबकि 13वे दिन फिल्म ने 4.10 करोड रुपए की कमाई की यानी फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 312 करोड रुपए का हो गया है।
और अधिक पढ़ें 👉: Leo vs Jailer Worldwide Collection : रजनीकांत की जेलर को पीछे छोड़ने मे बस कुछ ही दूर लियो मूवी , जाने आकड़े ।
कितना था जेलर मूवी का कलेक्शन
रजनीकांत की जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 600 करोड रुपए के ऊपर का था ट्रेड एनालिस्ट ग्रॉस कलेक्शन 650 करोड रुपए से अधिक का था जबकि नेट कमाई 606 करोड रुपए की थी वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में फिल्म ने 400 करोड़ का कलेक्शन किया था फिल्म का बजट 200 से 250 करोड़ के बीच में था।
और अधिक पढ़ें 👉: Salman Khan: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किया सलमान खान को इग्नोर, यूजर्स बोले अब फूटेगा भाई का गुस्सा।