Movie and webseries

Leo Movie Released On Netflix: साउथ की बिग बजट मूवी लियो को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मोटी कीमत में खरीदा, जाने कब और कहा देख सकते है।

Leo Movie Released On Netflix: थलापाती विजय की लियो मूवी इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है बिगेस्ट सुपरस्टार के फैंस उनकी इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लियो मूवी को 19 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया जाएगा। थलापाती विजय की लियो का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मूवी को लेकर तैयारी काफी जोरों शोरों से चल रही है वही फिल्म लियो के ट्रेलर को भी लेकर फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं इस बीच थलापाती विजय की इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर एक बडी खबर सामने आई है हम आपको बता दे की लियो किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और कितने रुपए के उसके ओटीटी राइट्स बीके हैं। 

और अधिक पढ़ें 👉: Jawan Box Office Collection Day 15: जवान मूवी ने अपने 15 वे दिन किया अभी तक का सबसे कम कलेक्शन, सिर्फ इतने करोड़ ही कमा पाई यह फिल्म 

इतने करोड़ में बीके है लियो मूवी के राइट्स: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थलापाती विजय की मूवी लियो के राइट्स 125 करोड रुपए में बीके है इसके राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को बेचें गए है। हालांकि लियो मूवी के मेकर्स की ओर से लियो के ओटीटी डील को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है, वही फिल्म की ओटीटी रिलीज की बात करें तो आमतौर पर सिनेमाघर में रिलीज होने वाली फिल्म ओटीटी पर 40 से 50 दिनों के बाद आ जाती है ऐसे में थलापाती विजय की फिल्म लियो दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकती है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Thalapathy 68: विजय की थलापाती 68 में हुईं अरविंद स्वामी की एंट्री, खलनायक के रोल में नजर आएंगे अभीनेता

इस दिन रिलीज होंगी लियो: थलापाती विजय की लियो मूवी को 19 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा लोकेश कनकराज के डायरेक्शन बनी इस ऐक्शन थ्रिलर फिल्म में हमें विजय के साथ-साथ संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मिसस्क्रीन और प्रिया आनंद हमे लीड रोल में नजर आएंगे, रत्ना कुमार और धीरज वैद्य ने लोकेश कनगराज के साथ स्क्रीनप्ले लिखा है। फिल्म के एडवांस बुकिंग यूनाइटेड किंगडम में शुरू हो चुकी है फिल्म का ऑडियो लॉन्च चेन्नई में होगा रिपोर्ट से पता चला है कि यह कार्यक्रम 30 सितंबर को नेहरू डेंडर स्टेडियम में होगा इससे जुड़ी ऑफिशल अनाउंसमेंट जल्दी की जाएगी। 

और अधिक पढ़ें 👉: दशहरे से पहले ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर होंगी आमने-सामने: October 2023 Releases

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *