Movie and webseries

Leo Movie New Update: साउथ के लियो से टकराने चला बॉलिवुड का टाईगर, ना शाहरुख ना सलमान ने दिखाई ये हिम्मत

Leo Movie New Update: टाइगर श्रॉफ की फिल्म की टक्कर साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो से होने वाली है ऐसे में देखना दिलचस्प होंगा कि टाइगर श्रॉफ साउथ के सुपरस्टार को मात दे पाते हैं या नहीं। टाइगर श्रॉफ काफी समय बाद एक बार फिर बड़े-बड़े पर अपनी धमाकेदार एंट्री लेने वाले हैं टाइगर श्रॉफ बीती कुछ समय से अपनी फिल्म गणपत को लेकर काफी चर्चा में बने हैं पर एक खास वजह से टाइगर श्रॉफ की चर्चा तेज हो गई है। दरअसल टाइगर श्रॉफ की फिल्म की टक्कर साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो से होने जा रही है ऐसे में देखना दिलचस्प होंगा कि टाइगर श्रॉफ साउथ के सुपरस्टार को हरा पाते हैं या नहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक थलापति विजय से टकराने की हिम्मत शाहरुख और सलमान भी नहीं कर पाए हैं। 

          Join now WhatsApp 
          Join now Telegram 

लियो और गणपत फिल्म इस दिन होंगी रिलीज: गणपत फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल है जिन्होंने क्वीन जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्माण किया है वही थलापति विजय की फिल्म लियो के निर्देशक लोकेश कनगराज है गणपत फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ हमें एक बार फिर कृति सेनन नजर आयेंगी यह एक्शन ड्रामा फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज की जाएगी, बात करे अगर लियो फिल्में की तो इसमें हमे थलापति विजय के अपोजिट तृषा कृष्णन नजर आएंगी इसमें संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे फिल्मों को 19 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया जाएगा। 

और अधिक पढ़ें 👉: Jawan :- जवान फिल्म को लेकर अल्लू अर्जुन ने की किंग खान की तारीफ, शाहरुख ने व्यक्तिगत रूप से तोहफा देने का किया वादा।

इन इन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा इन फिल्मों को: टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत को तमिल, तेलुगू ,मलयालम और कन्नड़ भाषा में दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा, जबकि थलापति विजय की लियो हिंदी, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी बात करें दोनों के वर्क फंड की तो टाइगर श्रॉफ को आखिरी बार हीरोपंती 2 में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लोप रही थी विजय 2023 में वारिसू में देखे थे जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया था। 

और अधिक पढ़ें 👉: Akshay Kumar: वेलकम 3, हेरा फेरी 3, हाउसफुल 5, के बाद अक्षय कुमार की इस फिल्म का बनने वाला है सीक्वल , जानिए यहां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *