Leo Movie Collection Day 9: लोकेश कनागराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म थालापाती विजय, तृषा कृष्णन और संजय दत्त की फिल्म लियो ने बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम लहरा रखा है। फिल्म ने 9वे दिन भी धमाकेदार कलेक्शन किया है और बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है आईए जानते हैं पूरा इस मूवी का आंकड़ा
Table of Contents
लियो ने किया शानदार कलैक्शन
थालापति विजय, तृषा कृष्णन और संजय दत्त की फिल्म लियो को लोकेश कनगराज ने बनाया है फिल्म ने लगातार 9वे दिन 7 करोड रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है दूसरे शुक्रवार को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है सैकनिक के अनुसार इसने लगभग 7 करोड रुपए का कलेक्शन किया है। इसकी टक्कर में बहारवी फेल,तेजस और सजीनी शिंदे का वायरल वीडियो जैसी नई फिल्में थी और हॉलीवुड की दिग्गज फिल्म कलर्स ऑफ द फॉलोअर मून ने भी मार्केट में बाढ़ ला दी थी लेकिन थालापती विजय की फिल्म मजबूती से टिकी रही।
और अधिक पढ़ें 👉: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर के ऑफिशियल ट्रेलर से जुडी न्यूज आई सामने! Fighter Official Trailer News
लियो मूवी ने आठवें दिन के बाद 9वे दिन बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड रुपए से अधिक की कमाई की है और अपने हिंदी वर्जन में भी काफी बेहतर परफॉर्मेंस कर रही है। यह हिंदी में विजय की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है जो हालीया फिल्म वारिसु और मास्टर से भी अधिक है। लियो के लिए सबसे बड़ी जीत यह है कि वह केवल सिंगल स्क्रीन में रिलीज के साथ भी बढ़िया कलेक्शन करने में काबिल रही है।
लियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के थिएटर और डिजिटल रिलीज के बीच 8 हफ्ते की विंडो का पालन नहीं करने के कारण इसे PVRlnox फिल्म सीरीज में नहीं होने से छूट दी गई थी इसका लगभग 20 से 30% असर पड़ा लेकिन यहां मायने नहीं रखना क्योंकि फिल्म सारी मुश्किलों के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी परफॉर्मेंस कर रही है। सैकनिल्क के हिसाब से अब तक फिल्म ने देश में कुल 279 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।
और अधिक पढ़ें 👉: Dunki New Poster: डंकी का नया पोस्टर आया सामने, इंटरनेशनल रिलीज डेट के साथ शाहरूख खान की फिल्म की कहानी का खुला राज
लियो ग्लोबल बॉक्स ऑफिस अपडेट
लियो ने दुनिया भर में 500 करोड रुपए के क्लब में एंटी कर ली है 2.0 और जेलर के बाद यह तीसरी तमिल फिल्म है जिसने ताबड़तोड़ कमाई की है 2023 में लियो से आगे आने वाली एकमात्र फिल्म में जवान, पठान, ग़दर 2 और जेलर है और इसके पास टॉप 3 में पहुंचने का बढ़िया मौका भी है। निश्चित रूप से जब तक दिवाली पर टाईगर 3 अपना आक्रमन शुरू नहीं कर देती लियो की भारी सफलता का श्रेय थालापाती विजय और लोकेश कनगराज को मिलता रहेगा यह एक ऐसी फिल्म है जो लोकेश के सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है जिसेके पास कैथी, विक्रम जैसी फिल्म है।
और अधिक पढ़ें 👉: Box Office : बॉक्स ऑफिस पर गणपत और यारियां 2 का हाल बेहाल, इन दो साउथ फिल्मों ने मारी बाजी जाने कलेक्शन।