Movie and webseries

Leo Movie: लियो मूवी के रिलीज होने से पहले लोकेश कनगराज ने सभी फैंस से की ये अपील, कहा शुरुवात के 10 मिनट बिल्कुल न छोड़े

Leo Movie: प्रसंसको को पहले 10 मिनट में ही उच्च गुणवता वाला सीजी वर्क और कुछ जन आंदोलन देखने को मिल सकता है जो की पूरी फिल्म के लिए एक माहोल हो तैयार करेगा निर्देशक ने कहा है कि उनकी टीम के हजारों लोगों ने पूरी फिल्म के लिए पिछले 1 साल में बहुत मेहनत की है इससे भी ज्यादा मेहनत उन्होने शुरुवात के 10 मिनट के लिए की गई है इसलिए उन्होंने सभी लोगो इसे मिस न करने का अनुरोध किया है। 

ये स्टारकास्ट आयेंगे लियो में नजर

बता दे कि इस पैन इंडिया फिल्म में हमें विजय थलापती संजय दत्त, अर्जुन सरजा, तृषा कृष्णन, गौतम मेनन, प्रिया आनंद, मंसूर अली खान,और मैथ्यू थॉमस भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म हमे 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघर में नजर आयेंगी फिल्म के लिए कुछ थियेटरों में बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है यह बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर से बाकी की जगह पर भी एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएंगी। 

और अधिक पढ़ें 👉: Leo Box Office: एडवांस बुकिंग में पठान से आगे निकली लियो, रिलीज होने से पहले कमा लिए इतने करोड़

गोरतलब है कि विक्रम से पहले निर्देशक लोकेश कनागराज ने सभी लोगों से फिल्म के संदर्भ को समझने के लिए कैथी मूवी देखने के लिए कहा था। कमल हसन अभिनेत्ता विक्रम बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी साउथ के साथ हिंदी बेल्ट में भी फिल्म को काफी पसंद किया गया था। 

और अधिक पढ़ें 👉: Dunki Teaser: डंकी की रिलीज डेट और टीजर को लेकर आ गया है बडा अपडेट, जाने पुरी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *