Movie and webseries

Leo Movie 1st Day Collection :- पठान तथा जेलर जैसी फिल्मो को पछाड़ आगे निकली लियो, जाने पहले दिन का कलेक्शन।

Leo Movie 1st Day Collection :- इस साल बॉक्स ऑफिस पर साउथ से लेकर बॉलीवुड की बहुत-सी फिल्मो ने धमाल मचाया हैं। इस साल  रिलीज अधिकांश फिल्मो की बहुत ही तगड़ी ओपनिंग रही हैं। आपको बता दे की अब इस साल ब्लॉकबस्टर ओपनिंग करने वाली फिल्मो मे साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म लियो का नाम भी जुड़ गया है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म कल यानी 19 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों मे दस्तक दे चुकी हैं। आपको जानकर खुशी होगी की यह मूवी अपनी उम्मीदों पर खरी उतरी हैं। इस मूवी ने पहले दिन के कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की   पठान मूवी को भी पीछे छोड़ दिया है। आइये जानते हैं इस मूवी के कलेक्शन के बारे में।

इसे भी पढ़े :- सलार और डंकी के आमने सामने आने से खुश है पृथ्वीराज सुकुमारन, बोला मजा आयेगा शाहरूख सर

पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये 

विजय थलापति तथा तृषा कृष्णन  स्टारर फिल्म लियो मे हमें इनके अलावा संजय दत्त, अर्जुन सरजा जैसे कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आये है। इस मूवी ने पहले दिन के कलेक्शन के मामले में  शाहरुख खान की पठान मूवी को भी धूल चटा दी है। जहाँ एक तरफ पठान मूवी ने अपने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ रुपये कमाए थे तो वही दूसरी तरफ लियो मूवी ने अपने पहले ही दिन ऑल इंडिया में  63 करोड़ रुपये (रिपोटर्स के मुताबिक) से भी अधिक की ओपनिंग ली है। बात करे इस फिल्म के टोटल वर्ल्डवाइड  कलेक्शन की तो रिपोटर्स के मुताबिक इस मूवी ने दुनियाभर में  100 करोड़ रुपये का आकड़ा भी पार कर लिया है। 

इसे भी पढ़े :- सामने आया डंकी से जुड़ा अपडेट , इस दिन रिलीज होगा शाहरुख खान की डंकी का टीजर ।

जेलर को भी छोड़ा पीछे 

साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की इस फिल्म ने तगड़ी ओपनिंग ली है। आपको बता दे कि इस फिल्म ने पठान के  साथ-साथ जेलर को भी पछाड़ दिया है। रिपोटर्स के मुताबिक लियो मूवी ने 63 करोड़ रुपये से भी अधिक का कलेक्शन किया है। बात करे जेलर मूवी की तो इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 45-50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 

इसे भी पढ़े :- रजनीकांत की जेलर को पीछे छोड़ेंगी विजय की लियो, पहले दिन कर लेंगी इतनी कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *