Movie and webseries

इस एक्टर की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ तमिल सिनेमा के इतिहास में हुआ पहली बार, थलाईवर रजनीकान्त का टूटा रिकॉर्ड! Leo Break Ricord

Leo Break Ricord: मुंबई फिल्म की कहानी और पिक्चरराईजेशन अच्छा हो तो वह दर्शकों के बीच जगह बना लेती है साथ यदि फिल्म में लोगों का पसंदीदा एक्टर हो तो वह तो सोने पर सुहागा ही हो जाता है। ऐसा ही कुछ साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में हुआ है साउथ के 49  साल के एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल किया है कि इतिहास ही बन गया है। फिल्म ने पहले ही वीक में ऐसा हंगामा मचा दिया है कि थलाईवर रजनीकांत की फिल्म जेलर को भी पीछे छोड़ दिया है। 

जेलर ने की थी पहले दिन इतनी कमाई

रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज हुई थी और इस फिल्म को लेकर सभी लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड थे फिल्म ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड मनाना शुरू कर दिया था फिल्म ने दुनिया भर में 72 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। अब थलाइवर की इस फिल्म को साउथ की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जबरदस्त टक्कर दे रही है। इस मूवी ने रजनीकांत की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और नई रिकॉर्ड बनाई जा रही है। 

जिस एक्टर और फिल्म की हम यहां बातें कर रहे हैं वह है थलापाती विजय और उनकी फिल्म लियो कि लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 19 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। और फिल्म ने पहले ही दिन बड़े पर्दे पर कमाल दिखाना शुरू कर दिया था। फिल्म ने पहले दिन 145 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। 

और अधिक पढ़ें 👉: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर के ऑफिशियल ट्रेलर से जुडी न्यूज आई सामने! Fighter Official Trailer News

लियो ने तोड़ दिए कई रिकॉर्ड

फिल्म को रिलीज हुए एक सप्ताह हो चुका है और फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती ही जा रही है फिल्म ने आठवें दिन 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है फिल्म की टोटल कमाई 500 करोड़ के करीब पहुंच गई है और इसी के साथ फिल्म के नाम एक और नया रिकॉर्ड स्थापित हो चुका है। 

लियो पहले ही वीक में 500 करोड़ का बिजनेस करने वाली पहली तमिल मूवी बन गई है 49 साल के विजय थलापति के नाम यह बड़ी उपलब्धि हासिल हो गई है तृषा कृष्णन, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, लोकेश कनगराज की पूरी टीम के लिए यह बहुत बड़ी खुशी की बात है। फिलहाल फिल्म के सामने साउथ की कोई बड़ी फिल्म नहीं है ऐसे में दूसरे वीक में भी लियो बेहतर कमाई कर सकती है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Dunki New Poster: डंकी का नया पोस्टर आया सामने, इंटरनेशनल रिलीज डेट के साथ शाहरूख खान की फिल्म की कहानी का खुला राज

जेलर के पहले वीक का कलैक्शन था इतना

 रजनीकांत की फिल्म जेलर को भी विजय थलापति की फिल्म लियो ने पछाड़ दिया है जेलर मूवी का पहला सप्ताह का दुनिया भर में कुल कलेक्शन 411 करोड रुपए का था ऐसे में लियो ने पहले ही वीक में फिल्म को काफी पीछे छोड़ दिया है। जेलर मूवी का दुनियाभर में कलेक्शन 610 करोड रुपए का है ऐसे में अब लियो के सामने ही टारगेट है। 

तमिल सिनेमा में विजय थलापति की फिल्म लियो पहली ऐसी फिल्म बन गई है जो तेजी से 500 करोड़ के करीब पहुंच गई है वहीं तमिलनाडु में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर यह विजय की वहां हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवी भी बन गई है ट्रेड एक्सपर्ट की माने तो फिल्म दुनियाभर में 650 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।

और अधिक पढ़ें 👉: Box Office : बॉक्स ऑफिस पर गणपत और यारियां 2 का हाल बेहाल, इन दो साउथ फिल्मों ने मारी बाजी जाने कलेक्शन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *