Leo Box Office: ऐसी चर्चा है कि लियो के मेकर्स पहले ही थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन, डिजिटल राइट्स सैटेलाइट आदि से 500 करोड रुपए कमा चुके हैं एडवांस बुकिंग मिलकर आंकड़ा और ऊपर पहुंच जाता है लियो फिल्म जिससे फिलहाल दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीद है और ऐसा भी लग रहा है कि अब यह साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है। थलापती विजय लोकेश कनगराज एक ऐसी फिल्म के लिए एक साथ आए हैं जो फैमिली ड्रामा रोमांस के साथ-साथ ऐक्शन से भी भरपूर है यह फिल्म भारत में 19 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने वाली है। यूके और यूएस में स्पेशल प्रीमियर शो होगा फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट यह है कि यूके में इसने 2023 में रिलीज हुई हर भारतीय फिल्म की प्री सेल्स रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है इसमें पठान भी शामिल है यह हैरान कर देने वाला है।
Table of Contents
और अधिक पढ़ें 👉: Bollywood vs South: साउथ और बॉलीवुड ये फिल्में देगी बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर।
लियो ने वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर एडवांस प्री सेल्स में करोड़ो की कमाई की
लियो ने एडवांस प्री सेल्स से अब तक 30 लाख अमेरिकी डॉलर कमा लिए है यह रकम 24 करोड रुपए के बराबर है फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यहां 10 मिलियन अमेरिकन डॉलर तक पहुंच जाएंगे क्योंकि रिलीज होने में अभी कुछ दिन बाकी है। गिरीश जौहर ने लियो के एडवांस सेल्स के बारे में अलग-अलग मार्केट से आंकड़े शेयर किए हैं।
और अधिक पढ़ें 👉: Tiger 3 Plot: सलमान खान ने बता दिया टाईगर 3 का प्लॉट, जाने कैसा होंगा ऐक्शन और किस मिशन पर निकलेगा टाईगर
फिल्म ने पहले ही कमा लिए इतने करोड़
ऐसी चर्चा है लियों के मेकर्स से पहले ही थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन, डिजिटल राइट्स, सैटेलाइट आदि से 500 करोड रुपए कमा चुके हैं फिल्म बनाने में 300 करोड रुपए लगे हैं ऐसे में आप कह सकते हैं कि फायदा तो पहले ही शुरू हो चुका है लियो एक बड़े कैनवास पर बनी एक एक्शन फिल्म है इसे हॉलीवुड फिल्म ‘हिस्ट्री आफ वायलेंस’ से इंस्पायर्ड माना जा रहा है। फिल्म में हमें संजय दत्त एंथोनी दास के किरदार में नजर आयेंगे जबकि अर्जुन सरजा हेरोल्ड दास के किरदार में नजर आएंगे दोनों स्टार्स को जबरदस्त रिएक्शन भी मिले है।
और अधिक पढ़ें 👉: Leo Movie Starcast Paid Sellery: थलापति विजय से लेकर संजय दत्त तक ने लियो मूवी में काम करने के इतने पैसे किए है चार्ज