Movie and webseries

लियो मूवी के फर्स्ट डे कलैक्शन ने तोड़ा जवान ,पठान का रिकार्ड, जाने फर्स्ट डे कलैक्शन ! Leo Box Office Collection Day One 

Leo Box Office Collection Day One : थलापति विजय की फिल्म लियो 19 अक्टूबर को देशभर में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म ने 24 घंटे में ही कई बड़े रिकॉर्ड्स बना दिए हैं और कई रिकॉर्ड तोड़ भी दिए हैं। मूवी इस साल की वर्ल्ड वाइड सबसे बड़ी ओपनिंग पानी वाली फिल्म बन गई है इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक लियो ने पहले दिन दुनिया भर में करीब 140 करोड रुपए का कलेक्शन किया है वही पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक मूवी ने दुनिया भर से 145 करोड़ का कलेक्शन किया है।

इन राज्यों में कमाए इतने करोड़

सैकनिल्क के मुताबिक लियो ने पहले दिन इंडिया में 74 करोड रुपए की कमाई की है इसे इन आसान आंकड़ों से समझिए। 

तेलंगाना -आंध्रप्रदेश 15 करोड़ 
केरल 11 करोड़ 
तमिलनाडू 30 करोड़ 
कर्नाटक 14 करोड़ 
रेस्ट ऑफ इंडिया 4 करोड़ 
टोटल 74 करोड़ 

वही फिल्म ने ओवरसीज में 66 करोड रुपए का कलेक्शन किया है जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 140 करोड रुपए की हो गई है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Dunki vs Salaar: सलार और डंकी के आमने सामने आने से खुश है पृथ्वीराज सुकुमारन, बोला मजा आयेगा शाहरूख सर

पिछले साल आई कुछ बडी फिल्मों की पहली दिन की कमाई

केजीएफ 2159 करोड़ रुपए 
RRR 223 करोड़ रूपये 
बाहुबली 2217 करोड़ रुपए 
लियो 140 करोड़ रुपए 
आदिपुरूष 130 करोड़ रुपए 
जवान 129 करोड़ रुपए 
साहो 128 करोड़ रुपए 
पठान 106 करोड़ रुपए 

लियो की इतनी भयंकर कमाई उसे वक्त हुई है जब फिल्म के सिर्फ़ पांच शोज ही चलाए गए कई जगहों पर मूवी के मॉर्निंग शोज की परमिशन नहीं मिली थी मूवी के लिए सबसे ज्यादा ऑक्युपेंसी मॉर्निंग और नाइट शोज में रही कमाई का यह आंकड़ा संडे के दिन और भी बढ़ने वाला है फिल्म की कमाई इसके रिव्यूज पर भी निर्भर करेंगी। 

और अधिक पढ़ें 👉: Leo Box Office: रजनीकांत की जेलर को पीछे छोड़ेंगी विजय की लियो, पहले दिन कर लेंगी इतनी कमाई

लोगो का कैसा रहा रिएक्शन 

अगर फिल्म के रिएक्शन की बात करें तो इसे ठीक-ठाक रिस्पांस ही मिला है बहुत से लोगों को मूवी पसंद नहीं आ रही है वहीं कई लोगों को मूवी बहुत पसंद आई है। इसका वर्ल्ड ऑफ माउथ भी बहुत अच्छा नहीं है ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं है की कमाई का ग्राफ जो इतना तेजी से उठा है वह इतनी तेजी से जमीन पर आ जाए बाकी अब वक्त के साथ ही पता चलेगा कि लियो 500 करोड़ तक कमाई पहुंच कर पाती है या नहीं। 

और अधिक पढ़ें 👉: Dunki Teaser : सामने आया डंकी से जुड़ा अपडेट , इस दिन रिलीज होगा शाहरुख खान की डंकी का टीजर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *