Movie and webseries

Leo Box Office: थलापति विजय की फिल्म लियो ने रिलीज होते ही तोड़ दिया शाहरूख खान का रिकॉर्ड, कमा डाले इतने करोड़

Leo Box Office: सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अब साउथ और पैन इंडिया फिल्मो का दबदबा है। विजय की फिल्म लियो अभी बहुत ज्यादा चर्चा में है इस फिल्म को 19 अक्टूबर को सभी सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया है यह ब्लॉकबस्टर फिल्म मास्टर के बाद लोकेश कनगराज की विजय के साथ दूसरी फिल्म है फिल्म ने ओपनिंग डे पर 145 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है और अब यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा ऑपनिंग करने वाली आठवी फिल्म बन चुकी है। इस लिस्ट में नंबर एक पर RRR बनी हुई है इसके बाद नंबर एक और नंबर दो पर बाहुबली 2, और केजीएफ चैप्टर 2 है दरअसल लियो ने शाहरुख खान की 2023 की फिल्म पठान का ओपनिंग डे रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 

दुनियाभर में टॉप 10 हाईएस्ट ओपनर्स

सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में साउथ और पेन इंडिया फिल्मों का दबदबा है 10 टॉप भारतीय फिल्मों के आंकड़े शेयर करते हुए मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट किया है दुनिया भर में पहले दिन कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्में आरआरआर 257.17 करोड़, बाहुबली 2 217.52 करोड़ केजीएफ चैप्टर 2 165.37 करोड़, आदिपुरुष 136.84 करोड़, साहू 128.41 करोड़, जवान 125.05 करोड़ लियो 115.90 करोड़, पठान 106.14 करोड़ कबाली 105.70 करोड़ रुपए। 

और अधिक पढ़ें 👉: Leo Movie 1st Day Collection :- पठान तथा जेलर जैसी फिल्मो को पछाड़ आगे निकली लियो, जाने पहले दिन का कलेक्शन।

क्या है लियो

तमिल के सुपरस्टार विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म लियो 19 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है लोकेश कनगराज की लिखी और डायरेक्ट की गई इस फिल्म में विजय को एक स्ट्रांग अवतार में दिखाया गया है जो एक सीरियल किलर से लड़ता है चीजे उलट-पुलट हो जाती है जब विलेन संजय दत्त विजय को परेशान करने लगता है फिल्म में तृषा कृष्णन ने विजय की पत्नी का किरदार निभाया है। 

और अधिक पढ़ें 👉: लियो मूवी के फर्स्ट डे कलैक्शन ने तोड़ा जवान ,पठान का रिकार्ड, जाने फर्स्ट डे कलैक्शन ! Leo Box Office Collection Day One 

विजय ने 15 साल के बाद किया तृषा कृष्णन के साथ काम

लियो के साथ ही तृषा कृष्णन और विजय 15 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर एक बार नजर आने वाले आए हैं उन्होंने पहले घिल्ली और थिरुपाची जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया था यह जोड़ी आखिरी बार 2008 की फिल्म कुरुवी में नजर आई थी। 

लियो विजय और लोकेश के साथ में दूसरी फिल्म है उन्होंने पहली बार मास्टर में एक साथ काम किया था जो साल 2021 में रिलीज हुई थी। अर्जुन, गौतम वासुदेव मेनन, मिसस्क्रीन, मंसूर अली खान और प्रिया आनंद भी मूवी का एक हिस्सा है। जिसे एसएस ललित कुमार के सेवन स्क्रीन स्टूडियो और जगदीश  पलानीसामी ने कोप्रोड्यूसर किया है फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। कैथी और मास्टर के बाद लियो विजय, अनिरुद्ध का एक साथ तीसरा प्रोजेक्ट है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Leo Box Office: रजनीकांत की जेलर को पीछे छोड़ेंगी विजय की लियो, पहले दिन कर लेंगी इतनी कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *