Movie and webseries

Leo Box Office: रजनीकांत की जेलर को पीछे छोड़ेंगी विजय की लियो, पहले दिन कर लेंगी इतनी कमाई

Leo Box Office: 19 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की मूवी रजनीकांत की जेलर मूवी को पीछे छोड़ देगी। 19 अक्टूबर को साउथ के सुपरस्टार विजय की लियो मूवी रिलीज हो गई है हालांकि फिल्म के साथ टाइगर, नागेश्वर राव घोस्ट, भगवंत केसरी भी रिलीज होगी लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा काफी जोरों से है। वही खबरें यह भी है कि विजय की लियो रजनीकांत की जेलर मूवी के ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ देंगे इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है की लियो का वर्ल्ड वाइड ओपनिंग कलेक्शन 100 करोड़ पार होगा जो कि किसी गुड न्यूज़ से काम नहीं है। 

लियो ने जेलर को छोड़ा पीछे

बॉक्स ऑफिस ट्रैक्टर सनिल्क के अनुसार लियो के 70 करोड़ के भारत में कमाई के आसार है जबकि पहले ही दिन में 34 करोड रुपए तमिलनाडु से कमा लेंगे जबकि रजनीकांत की जेलर ने लगभग 18 करोड रुपए का एडवांस का बिजनेस किया था दरअसल लियो ने 29 करोड रुपए के टिकट तमिल में बेची है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Dunki vs Salaar: सलार और डंकी के आमने सामने आने से खुश है पृथ्वीराज सुकुमारन, बोला मजा आयेगा शाहरूख सर

इन भाषाओं में किया रिलीज

सननिल्क के अनुसार फिल्म की विदेशी प्री सेल्स पहले दिन 33 करोड़ की बताई जा रही है वीकेंड की शुरुआती कमाई 58 करोड़ लगाया जा रहा है वही एडवांस बुकिंग के मामले में 100 करोड़ की कमाई लियो कर लेंगे जैसा की रिपोर्ट में दावा भी किया गया है कि वही ओपनिंग डे पर शुरुआती दिन के लिए लगभग 60 करोड़ का आंकड़ा सामने आया है। बता दे की लियो में थलपति विजय और तृषा कृष्णन हमें मुख्य भूमिका में नजर आएंगी इसके अलावा संजय दत्त, अर्जुन सरजा और मैसस्क्रीन प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे इस फिल्म को 19 अक्टूबर को तमिल, तेलुगू ,हिंदी और कन्नड़ भाषा में रिलीज कर दिया गया है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Dunki Teaser : सामने आया डंकी से जुड़ा अपडेट , इस दिन रिलीज होगा शाहरुख खान की डंकी का टीजर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *