KTM Electric Scooter: Ola , Ather के पसीने निकलने लगेंगे , KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर के दमदार फीचर्स और रेंज देख। भारत में KTM एक लोकप्रिय बाइक रही हैं। जो अपने डिजाइन और शानदार के चलते खूब पसंद की जाती हैं। जिसे देख कंपनी ने KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लाने का निर्णय लिया हैं। जिसमे आपको एक से बडकर एक हाईटेक फीचर्स व दमदार रेंज मिलने वाले हैं।
Table of Contents
KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर कमाल के फीचर्स के साथ
यह एक आकर्षक इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जिसे कम्पनी जल्द ही EV मार्केट में उतारने वाली हैं। इस स्कूटर के फीचर्स में एलईडी लाइट, एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेल लैंप, डिजिटल टच स्क्रीन, एलाय व्हील, सिंगल सीट, एयर कूलिंग जैकेट,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। वही इसके दोनो व्हील में डिस्क ब्रेक मिलने वाला हैं।l
लंबे रेंज का बादशाह हे KTM
इस स्कूटर में आपको 100km की दमदार रेंज मिल सकती है, वही इसमें आपको 4kw और 8kw के दो बैटरी पैक मिलने वाला हैं। सूत्रों के अनुसार इसे फुल चार्ज करने पर 100किमी/घंटा की टॉप स्पीड हो सकती हैं।
कीमत व लांच डेट
यह आकर्षक लुक वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर ही जिसकी कीमत 1.50 लाख रुपए हैं। वही बात की जाए इसके लांच डेट की तो बता दे की यह 2024 के अंतिम माह में लॉन्च हो सकती हैं।