Jawan vs Salaar :- ‘जवान’ और सलार दोनों ही मूवी वर्ष 2023 के सितंबर माह में रिलीज होने है। ये दोनों फ़िल्म वर्ष 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मो मे से एक है। हालांकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की लड़ाई में कोनसी फिल्म किसपर भारी पड़ेगी, यह जानने के लिए हमारी रिपोर्ट में बने रहे।
Table of Contents
लेटेस्ट मूवी की जानकारी के लिए ज्वाइन ग्रुप
Telegram Group ( 149k members) | Join group |
WhatsApp Group | Join group |
Follow on Google News ( 35k followers) | Follow |
Go to Home page | Click here |
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मूवी ‘जवान’ तथा साउथ सुपर स्टार प्रभास की फिल्म ‘सलार’दोनों ही वर्ष 2023 की मोस्ट अवेटेड मूवी है। हालाँकि साउथ सुपर स्टार प्रभास को उनकी 600 करोड़ी फिल्म ‘आदिपुरुष’ की वजह से काफी ट्रोल किया गया, लेकिन अब ऐसा लगता हैं कि प्रभास जल्द ही अपनी मूवी सलार (Salaar) के साथ फिर से फ़ैन्स के दिलो पर राज करेंगे। सलार (Salaar) और जवान (Jawan) दोनों ही मूवी के फैन्स के लिए सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि ये दोनों फिल्म सितम्बर माह में ही रिलीज होने वाली है। एक तरफ जवान 7 सितंबर के दिन धमाल मचाने आयेगी तो वही दूसरी तरफ 28 सितंबर को सलार दुनिया भर के सिनेमाघरों मे दस्तक देगी। ऐसे में सभी के दिलों में यही प्रश्न उठेगा की कोनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाएंगी? आइये जानते हैं?
इसे भी पढ़े :- साल 2023-24 में आ रही है साऊथ की ये टॉप 10 फिल्मे, अल्लू अर्जुन से लेकर धनुष तक की ये बडी फिल्मे होंगी रिलीज।
बुक माय शो की लिस्ट में Salaar निकली आगे
अधिकतर बुक माय शो इंट्रेस्ट को मूवी की हाइप देखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जवान और सलार दोनों ही मूवी के फैन्स के लिए सबसे अच्छी बात तो यह है कि इन दोनों फिल्मो को बुक माय शो इंट्रेस्ट पर काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। हालाँकि, यहाँ पर साउथ सुपर स्टार प्रभास की मूवी सलार का पलड़ा जवान के मुकाबले ज्यादा भारी है। जहाँ सलार फिल्म के लिए 187.1 हजार यूजर्स एक्साइटेड है तो वही पर जवान मूवी के लिए 103.6 हजार यूजर्स एक्साइटेड है। बॉक्स ऑफिस पर कोनसी फिल्म बाजी मारती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
यूट्यूब पर Jawan ने Salaar को छोड़ा पीछे
एक तरफ सलार ने बुक माय शो इंट्रेस्ट मे जवान को पीछे छोड़ा तो वही यूट्यूब पर जवान ने सलार को पटखनी दे दी, दोनों फिल्मो की ऐसी प्रतिक्रिया देख ऐसा लगता हैं कि सितंबर माह में बहुत बड़ा मूवी क्लैश होने वाला है। बात करे दोनों फिल्मो के टीजर की तो शाहरुख खान की फिल्म जवान के टीजर को यूट्यूब पर 24 घंटों में 112 मिलियन व्युज तथा साउथ स्टार प्रभास की फिल्म सलार को 24 घंटों में 83 मिलियन व्यूज मिले। यानि यूट्यूब पर जवान ने सलार को पछाड़ दिया।
अगस्त और सितंबर माह में होगा बहुत बड़ा मूवी क्लैश
साल 2023 मे बहुत बड़ा मूवी क्लैश होने वाला है। जहाँ, एक तरफ अगस्त माह में ओएमजी 2(OMG 2) तथा गदर 2 ( Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आयेगी तो वही दूसरी तरफ सितंबर माह मे जवान (Jawan)और सलार(Salaar) दुनियाभर के सिनेमाघरों मे दस्तक देगी। बात करे इन चारो फिल्मो की रिलीज डेट की तो ओएमजी 2(OMG 2) और गदर 2 (Gadar 2) को एक ही दिन यानी 11 अगस्त को रिलीज किया जायेगा तथा जवान को 7 सितम्बर व सलार को 28 सितंबर को रिलीज किया जायेगा। अब इन चारो फिल्मो मे से कोनसी फिल्म सबसे शीर्ष पर बनी रहती हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
इसे भी पढ़े :- OMG 2 vs Gadar 2 : अक्षय कुमार और सनी देओल की एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर भिड़त, कौनसी फिल्म किस पर पड़ेगी भारी।
3 Comments