Jawan :- बॉलीवुड के मशहुर अभिनेता शाहरुख खान अपनी फिल्म Jawan को लेकर काफी सुर्खियो में बने हुए हैं। हाल ही मे इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया इस टीजर मे किंग खान को डबल रोल में देखकर फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है। इस मूवी में हमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण तथा साउथ एक्ट्रेस नयनतारा नजर आएंगी। बात करें इस फिल्म की रिलीज डेट की तो इस फिल्म को सिनेमाघरों में 7 सितंबर को इसी साल रिलीज किया जाएगा। इससे पहले शाहरुख खान की मूवी पठान ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया इस मूवी को शुरुआती दिनों में बॉयकोट किया गया लेकिन फिर भी इस फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की। आपकी जानकारी के लिए बता दें शाहरुख खान की पठान मूवी ने अपना वर्ल्ड वाइड कलेक्शन लगभग 1050 करोड़ रुपये का किया। शाहरुख खान की पठान मूवी को 25 जनवरी 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया हालांकि इस फिल्म को रसिया , जापान जैसे कुछ देशों में रिलीज नहीं किया गया लेकिन 13 जुलाई को इस फिल्म को रसिया में लांच किया गया रसिया में रिलीज होते ही इस फिल्म ने बाहुबली 2 : द कंक्लूजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जहां बाहुबली2 ने रसिया में अपने पहले दिन लगभग 430K की कमाई की थी तो वहीं पर शाहरुख खान की पठान मूवी ने अपने पहले ही दिन रसिया में लगभग 600K की कमाई की।
मूवीस के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमें फॉलो करें – |
Join now WhatsApp |
Join now Telegram |
शाहरुख खान की Jawan मूवी को लेकर कोई ना कोई अपडेट आता रहता है हर दिन इस मूवी को लेकर कोई ना कोई जानकारी आती रहती है। अब इस फिल्म के म्यूजिक एल्बम के बारे में जानकारी आ रही है। इस फिल्म में लगभग 6 गाने होने वाले है आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं।
इसे भी पढ़े :- प्रॉजेक्ट के से प्रभास का फर्स्ट लुक हुआ आउट, पोस्टर देखकर फैंस हुऐ एक्साइटेड।
फर्राटा : किंग खान और दीपिका का गाना
‘ओम शांति ओम’ से लेकर ‘पठान’ तक शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है। अब जानकारी आ रही है कि जवान मूवी मे दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का फर्राटा नामक पंजाबी सॉन्ग पर डांस होगा। इस सॉन्ग के बोल कुछ इस तरह बताये गए हैं – ‘कुड़ी तू फर्राटा खाई मेरे दिल पर’। हालांकि यह गाना पूरा पंजाबी होगा इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
एंड क्रेडिट सॉन्ग : शाहरुख खान सहित पूरे स्टारकास्ट
शाहरुख खान की इस मूवी मे विजय सेतुपति के अलावा फिल्म के पूरे स्टारकास्ट एंड क्रेडिट सॉन्ग पर दिखाई देंगे। इस सॉन्ग में कियारा आडवाणी भी नजर आ सकती है हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
इसे भी पढ़े :- फिल्म के एनॉउसमेंट से पहले ही लीक हो गया प्रभाश की फिल्म का नाम, तो क्या अब ये है मूवी का टाइटल?
नयनतारा का इंट्रोडक्शन गाना
बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड के मुताबिक इस गाने को अक्टूबर 2021 में जवान मूवी के लिए मुंबई में शूट किया गया। यह साउथ एक्ट्रेस नयनतारा का इंट्रोडक्टरी गाना हैं। जवान के ट्रिजर में इस गाने की झलक देखने को मिली थी।
जेल में शाहरुख खान गाना
इस मूवी का एक गाना जेल में भी होने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस सॉन्ग में शाहरुख खान के साथ जैन की सारी लड़कियां भी नजर आने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह गाना किसी पुराने गाने का सिक्वल होगा।
शाहरुख खान और नयनतारा का गाना
Jawan मूवी मे शाहरुख खान और नयनतारा के बीच एक रोमांटिक गाना भी होगा जिसका नाम ‘दिल तेरे नाल जोड़ियां’ बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पूरी पुष्टि नहीं हुई है इसका नाम ‘ दिल तेरे नाल जुड़ियां’ भी हो सकता है । इस गाने को अर्जित सिंह ने गाया है। इस गाने की शूटिंग पुरानी गलियों तथा समुंदर मे की गई है।
अनिरुद्ध रविचंदर और राजा कुमारी का टाइटल ट्रैक
फिल्म का छटा गाना राजा कुमारी द्वारा गाया गया है। इस गाने को गाने के साथ साथ लिखा भी राजा कुमारी ने ही है। सभी गानों के तरह संगीत अनिरुद्ध का ही है। इसे फिल्म का टाइटल ट्रैक कहा जा रहा है।
इसे भी पढ़े :- अक्षय कुमार और सनी देओल की एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर भिड़त, कौनसी फिल्म किस पर पड़ेगी भारी।