Table of Contents
Jawan Box Office Collection Day 15 :- इसी महीने 7 सितंबर को रिलीज बॉलीवुड के किंग खान की मूवी Jawan काफी सुर्खियों में बनी हुई है। यहां मूवी बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करते हुए आए दिन किसी न किसी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ रही है। जवान को रिलीज हुए अभी लगभग 15 दिन हुए हैं और इन 15 दिनों में इस मूवी ने दुनिया भर में लगभग 900 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। बात करें इस फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर तो यह फिल्म भारत में लगभग 500 करोड़ का आकड़ा पार करने मे सफल रही हैं। लेकिन शाहरुख खान के फैंस के लिए बुरी खबर तो यह है कि बढ़ते दिनों में जवान फिल्म की कमाई कम हो रही है। आईए जानते हैं इस फिल्म के 15 दिन की कमाई के बारे में।
Jawan की 15वे दिन की कमाई
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया था। जब से यह फिल्म आई है तब से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा देर नहीं टिक रही है। जवान मूवी ने इन 15 दिनों मे छप्पर फाड़ कमाई की है और आगे भी इस फिल्म से यही उम्मीद होगी। एसआरके की इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 526.73 करोड़ रुपये का कारोबार किया तथा इसका टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 922.55 करोड़ रुपये का है। बात करें इस फिल्म के आज यानी 15वे दिन की कमाई की तो यह मूवी आज सिर्फ 8.85 करोड़ रुपये कमा पाई है। आपको बता दे 15वे दिन का यह कलेक्शन शाहरुख खान की जवान मूवी का अभी तक का सबसे कम कलेक्शन है।
इसे भी पढ़े :- दशहरे से पहले ये फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर होंगी आमने-सामने।
Jawan ने अपने 14वे दिन कितने रुपए कमाए थे
जवान मूवी ने अपने 15वे दिन का कलेक्शन लगभग 8.85 करोड़ का किया। इस मूवी ने कल यानी 14वे दिन लगभग 9.60 करोड़ रुपये कमाए, यह कमाई 15वे दिन के बाद दूसरी सबसे कम कमाई किया।
इसे भी पढ़े :- विजय की थलापाती 68 में हुईं अरविंद स्वामी की एंट्री, खलनायक के रोल में नजर आएंगे अभीनेता