Table of Contents
Jawan Box Office Collection Day 13 :- एटली के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने दमदार एक्शन की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं। शाहरुख खान की इस फिल्म को रिलीज हुए 13 दिनों का समय हो चुका है और इस फिल्म में इन 13 दिनों में कई रिकॉर्ड तोड़ दिया। किंग खान ने इस साल दो बैक टू बैक सुपरहिट मूवी दी है । उनकी इस वर्ष की पहली फिल्म पठान जो की 25 जनवरी को रिलीज हुई थी इसने दमदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 1050 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। इसके बाद 7 सितंबर को रिलीज Jawan मूवी ने कमाई के मामले में पहले कई फिल्मों को पीछे कर दिया है। इस फिल्म ने पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पछाड़ा वही अब KGF 2 को मात दे दी है। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक बॉलीवुड के किंग खान और साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म Jawan ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के रॉकिंग स्टार यानी यश की फिल्म KGF 2 को पछाड़ दिया है।
मूवीस के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमें फॉलो करें – |
Join now WhatsApp |
Join now Telegram |
KGF 2 को छोड़ा पीछे
पिछले साल यानी 14 अप्रैल 2022 को रिलीज रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 1175 करोड़ प्लस का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन करने मे सफल रही थी। KGF 2 को हिंदी भाषा में कमाई के मामले Jawan ने पछाड़ दिया है। जहाँ एक तरफ Kgf 2 ने हिंदी भाषा मे लगभग 435.33 करोड़ की कमाई की थी तो वही पर दूसरी ओर Jawan ने अपने 13वे दिन की कमाई के साथ हिंदी भाषा में लगभग 444.69 करोड़ की कमाई कर KGF 2 को पीछे छोड़ दिया है।
इसे भी पढ़े :- साउथ के लियो से टकराने चला बॉलिवुड का टाईगर, ना शाहरुख ना सलमान ने दिखाई ये हिम्मत
Jawan की 13वे दिन की कमाई
शाहरुख खान की फिल्म Jawan ने कमाई के मामले में लगभग सभी फिल्मो को पीछे छोड़ दिया है। रिपोटर्स के मुताबिक, इस फिल्म ने अपने 13वे दिन लगभग 13 करोड़ रुपये की कमाई कर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म अभी तक 506.88 करोड़ के आकड़े को पार करने मे सफल रही हैं। बात करे इस फिल्म के टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो इस फिल्म ने लगभग 883.68 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया ।
इसे भी पढ़े :- साउथ से फिर उठने वाला है बवंडर पुष्पा 2 ही नही, ये 5 फिल्में भी मचाने वाली है बवाल