Jawan Box Office Collection Day 10: फिल्म जवान के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान ने बॉलीवुड इतिहास में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और यह बॉलीवुड इतिहास और इंडस्ट्री के इकलौते ये सुपरस्टार बन चुकी है जो कि अमेरिका बॉक्स ऑफिस पर लगातार दो फिल्मों के साथ 10 मिलियन डॉलर की आंकड़े को पर कर चुके हैं। और जवान जिस तरह से अमेरिका बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है उम्मीद है कि यह 20 मिलियन डॉलर के भी आंकड़े को पार कर लेंगी। आज हम बात करने वाले शाहरुख खान की फिल्म जवान के बारे में जिसमें हम फिल्म के 10 दिन के कलेक्शन के बारे में जानेंगे फिल्म ने आज किन-किन फिल्मों के रिकार्ड को तोड़ा है क्या यह फिल्म इतिहास की पहली सुपरहिट फिल्म बनने वाली है या नहीं यह एक कॉमेडी और दमदार ऐक्शन फिल्म है जिसमें आपको इमोशनल कॉमेडी और स्विंग सुपरस्टार शाहरुख खान को धमाकेदार डबल रोल में देखने को मिलेंगे।
मूवी में ये सितारे आए है नज़र: इस फिल्म में हमें शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति एक साथ नजर आए हैं साथ ही सुनील ग्रोवर ,सानिया मल्होत्रा और प्रियामणि ने भी इस मूवी में काफी अच्छा काम किया है। लगभग 300करोड़ में बनने वाली फिल्म जवान इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते 5500 स्क्रीन पर रिलीज की गई थी 4500 स्क्रीन पर इस फिल्म को ओवरसीज में रिलीज की गई थी ओवरसीज में इस फिल्म को यशराज द्वारा रिलीज किया गया था।
और अधिक पढ़ें 👉: Welcome 3 : वेलकम टू द जंगल के लिए अक्षय कुमार ने की इतनी रकम चार्ज, जानिए कब आने वाली यह फिल्म।
मूवी ने रचे इतिहास: अगर फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो पहले ही दिन फिल्म ने ऑल ओवर इंडिया में 75 करोड रुपए की धमाकेदार कमाई कर की और फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 129 करोड रुपए की आंकड़ों को आसानी से पार कर लिया था यह बॉलीवुड की नंबर वन फिल्म अपने पहले ही दिन बन चुकी थी इस मूवी को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म ने अपने सेकंड थर्ड और फोर्थ डे के भी जो कलेक्शन थे वह हिस्टोरिकल है यह फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने इसी वजह से फिल्म ने टोटल 286 करोड रुपए कमाए इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर हिंदी तमिल तेलुगू सभी भाषाओं में मूवी रिलीज हुई है।
और अधिक पढ़ें 👉:Jawan Movie Review: राजकुमार हिरानी ने SRK की जवान मूवी का किया रिव्यू, बोले कुछ सीन को देखकर…
4 दिन में ही फिल्म में 525 करोड रुपए की कमाई की थी और बिगेस्ट टॉप अप ओपनर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर शामिल हो गई इन चार दिनों के साथ ही इस फिल्म ने ग़दर 2 के 3 हफ्तों के कलेक्शन को पीछे कर दिया था इस फिल्म के कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर हिस्टोरिकल ट्रेड करते हुए नजर आए हैं इस फिल्म ने अपने 9वे दिन भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से 21करोड़ रुपए के आंकड़े को टच किया है और यह फिल्म बॉलीवुड की वन ऑफ द बेस्ट हाईएस्ट कमाई करने वाली फिल्मो में से एक बन चुकी है।
और अधिक पढ़ें 👉: Bollywood Most Profitable Films Of 2023: 2023 की सबसे मुनाफेदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई गदर 2 और OMG 2, जाने बजट और कमाई