Movie and webseries

Jailer Trailer : रजनीकांत की जेलर मूवी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, ट्रेलर में रजनीकांत और जैकी श्रॉफ का खौफनाक लुक देख रह जाएंगे दंग।

Jailer Trailer :- साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर राज करने आने वाली है। इस फिल्म के ठीक अगले दिन  बॉलीवुड इंडस्ट्री की दो बड़ी फिल्म Gadar 2 तथा OMG 2 भी रिलीज होने वाली है ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाने में सफल होती है। बात करें इस फिल्म के स्टार कास्ट की तो  इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा  हमें  तमन्ना भाटिया,  सुनील तथा जैकी श्रॉफ जैसे प्रतिभाशाली एक्टर्स नजर आने वाले हैं। आपको बता दें पहले इस फिल्म का नाम Thalaivar 169 रखा गया था लेकिन फिल्म के  मेकर्स ने बाद में इसे बदलकर Jailer रख दिया। 

मूवीस के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमें फॉलो करें –
          Join now WhatsApp
          Join now Telegram

हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे देख प्रशंसकों की उत्सुकता कई गुना बढ़ गई है। इस ट्रेलर में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का खौफनाक किरदार आपके रोंगटे खड़े कर देने वाला है  इनके अलावा बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ का  लुक  भी एकदम घातक हैं। 

इसे भी पढ़े :- संजय दत्त के धाकड़ लुक को देखकर लियो मूवी के लिए हो जाएंगे बेसब्र।

क्या है Jailer मूवी के Trailer में? 

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के लुक से लेकर उनके अंदाज तक को लोगों द्वारा बहूत पसंद किया जा रहा है। इस ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि फिर एक बार रजनीकांत फैंस के दिलों पर राज करने वाले हैं। आइए जानते थे इस ट्रेलर में क्या हुआ ?

रजनीकांत की खतरनाक मूवी Jailer के ट्रेलर की शुरुआत ताबड़तोड़ एक्शन और कहर बरपाती गोलियों से होती हैं। इस मूवी मे रजनीकांत पुलिसवाले के रोल में हैं। इस फिल्म की कहानी , एक जेलर यानी रजनीकांत की है, जिनकी जेल मे एक खतरनाक गैंग का सरगना कैद हैं जिसे छुड़ाने के लिए उस गैंग के लोग एक खौफनाक साजिश रचते हैं । जेलर मुथुवेल के रोल में रजनीकांत बेहद सख्त और  ईमानदार है। लेकिन उनका दूसरा रूप भी है जिसके बारे में उनकी पत्नी या घरवालों को कुछ मालूम नहीं है। इस ट्रेलर में  एक सीन है जिसमें शरीफ देखने वाले मुथुवेल यानी रजनीकांत एकदम खतरनाक अवतार में नजर आते हैं  और एक गुंडे को तलवार से गोद देते हैं। इस सीन को देख फैंस इस फिल्म के इंतजार में लगे हुए हैं।

Jailer मूवी स्टारकास्ट एंड देयर सैलरी

नेल्सन द्वारा निर्देशित  रजनीकांत की फिल्म एक्शन कॉमेडी फिल्म होने वाली हैं। लगभग 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में हमें  रजनीकांत के साथ  शिवा राजकुमार, तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ , सुनील तथा राम्या कृष्णन जैसे कलाकार नजर आएंगे। आइये जेलर कास्ट के वेतन के बारे में बात करते हैं। इस फिल्म के लिए रजनीकांत ने 150 करोड़ रुपये, शिवा राजकुमार ने 4 करोड़ रुपये, तमन्ना भाटिया ने 3 करोड़ रुपये, राम्या कृष्णन ने 1 करोड़ रुपये, जैकी श्रॉफ ने 75 लाख रुपए तथा सुनील ने 60 लाख रुपए का वेतन चार्ज किया हैं।
इसे भी पढ़े :-  बॉक्स  ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है विजय की ये अपकमिंग फिल्में।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *