Jailer Trailer: दोस्तों सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया है हमें ट्रेलर में रजनीकांत का एक खौफनाक अवतार देखने को मिला है। जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं फिल्म में हमें जैकी श्रॉफ विलेन के रूप में नजर आए हैं उनका लुक भी एकदम घातक नज़र आ रहा है। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे देखकर सभी फैंस काफी ज्यादा खुश है मूवी में रजनीकांत के लुक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी हिट होगी हमें जेलर मूवी में एक बार फिर रजनीकांत का एक्शन देखने को मिलेगा। हमें जेलर मूवी में रजनीकांत एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आएंगे फिल्म में हमे तमन्ना भाटिया एक आइटम सांग करते हुए और बाहुबली की शिवगामी देवी मतलब राम्या कृष्णन भी नजर आयेंगी पहले इस फिल्म का नाम Thalaivar 169 रखा जाना था लेकिन मेकर्स ने बाद में इसे बदल कर जेलर रख दिया।
मूवीस के बारे में और भी ज्यादा अच्छे से जानने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें |
Join now WhatsApp |
Join now Telegram |
जेलर के ट्रेलर में क्या है: दोस्तों जेलर मूवी के टीजर की शुरुआत एक ताबड़तोड़ एक्शन और बरसती गोलीओ से होता है। यह कहानी है जेलर मतलब रजनीकांत की जिंदगी एक खतरनाक गिरोह का सरगना खेल है उस गिरोह के लोग जेल से सरगना को छुड़ाने के लिए खतरनाक साजिश रखते हैं जेलर मुथुवेल यानी रजनीकांत बेहद शख्त है। और इमानदार भी है लेकिन उसका एक दूसरा रूप है जो एक बहुत ही खौफनाक है और इसके बारे में उसकी पत्नी और घरवालों को कुछ पता नहीं है। इस मूवी के ट्रेलर में एक सीन है जिसमे शरीफ से दिखने वाले मुथूवेल (रजनीकान्त) एक खुखार लुक में नजर आते हैं। और एक गुंडे को तलवार से मार देते है और उस सीन को देखकर सभी फैंस के रोंगटे खडे हो जाते है। सभी एक्टर के ट्रांसफॉर्मेसन की तारीफ़ कर रहे हैं।
और अधिक पढ़ें 👉: Jailer Trailer : रजनीकांत की जेलर मूवी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, ट्रेलर में रजनीकांत और जैकी श्रॉफ का खौफनाक लुक देख रह जाएंगे दंग।
10 अगस्त को रिलीज होगी जेलर: इस फिल्म को 10 अगस्त को रिलीज किया जाएगा, हमे इस मूवी में रजनीकान्त के अलावा हमे जैकी श्रॉफ, शिवराजकुमार, और योगी बाबू नज़र आएंगे। इस मूवी में हमे राम्या कृष्णन रजनीकान्त की बीबी के रोल में नजर आएंगी इस मूवी में हमे तमन्ना भाटिया का आइटम सांग कावाला जो पिछले कुछ दिनो से छाया हुआ है और इस सोंग पर इन्स्टाग्राम पर खुब रिल्स बन रही है दोस्तो जेलर मूवी को अभी सिर्फ तमिल भाषा में रिलीज किया जाएगा इस फिल्म को नेल्सन ने लिखा है और डायरेक्ट किया है।
और अधिक पढ़ें 👉: LEO Movie : संजय दत्त के धाकड़ लुक को देखकर लियो मूवी के लिए हो जाएंगे बेसब्र।