Movie and webseries

Jailer OTT Release : अभी तक नहीं देखी रजनीकांत की फिल्म जेलर तो ना हो परेशान, इस दिन होने जा रही है ओटीटी पर रिलीज।

Jailer OTT Release : बीते 10 अगस्त को रिलीज साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म Jailer बहुत सुर्खियों मे बनी हुई है। इस मूवी मे हमें रजनीकांत के साथ राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार तथा सुनील जैसे  कई प्रतिभाशाली कलाकार नजर आये है। थलाइवा की इस फिल्म ने रिलीज होते ही  5 नये रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। नेल्सन द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस वर्ष की सबसे हिट फिल्मो मे से एक बनकर उभर रही हैं। 

मूवीस के  बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमें फॉलो करें –
    Join now WhatsApp
   Join now Telegram

दर्शको के दिलों पर राज कर रही इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन भारत में  लगभग 48 करोड़ की छप्पड़ फाड़ कमाई की। बात करे इस फिल्म के अभी तक के  कलेक्शन की तो इस फिल्म को आए हुए अभी 16 दिन हुए हैं और इस फिल्म ने अभी तक लगभग 523 करोड़ 40 लाख रुपए का कारोबार किया हैं लेकिन इसी के साथ इस फिल्म के लिए एक बुरी खबर भी है और वो खबर यह है कि 15वें  दिन के बाद से इस फिल्म के कारोबार में भारी गिरावट देखी जा रही हैं, बीते गुरुवार को  जेलर फिल्म ने भारत की सभी भाषाओं में सिर्फ 3 करोड़ रुपये ही कमाए थे। 

इसे भी पढ़े :- ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15 दिन का कितना रहा

Jailer मूवी का गाना भी कर रहा जबरदस्त प्रदर्शन

जहा एक ओर Jailer मूवी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं तो वही दूसरी ओर इस फिल्म का गाना ‘कावला’  ,जो कि तमन्ना भाटिया का डांस गाना हैं, सोशल मीडिया पर बेहद ही लोकप्रिय हो रहा है । इस ट्रैक को यूट्यूब पर 150 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, और यह रिल्स पर भी बहूत लोकप्रिय है। 

जल्द ही होगी OTT पर रिलीज

रजनीकांत की यह फिल्म भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी भौकाल मचा रही हैं, ऐसे में अगर आपने अभी तक यह फिल्म नही देखी तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। Jailer फिल्म के मेकर्स जल्द ही प्रमुख डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म  पर स्ट्रीमिंग करेंगे। 

रिपोटर्स के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स ने Netflix के साथ 4 हफ्ते की डील कर ली है और ऐसे में यह फिल्म सितंबर माह के पहले हफ्ते ही दिग्गज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती हैं। नेटफ्लिक्स ने  एक्शन थ्रिलर के अधिकार  लगभग 100 करोड़ मे खरीदे थे। 

इसे भी पढ़े :- रजनीकांत की जेलर ने पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा, जाने ग़दर 2 का क्या हाल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *