Jailer Movie Collection :- थलाइवा रजनीकांत साउथ के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक है। जब भी इनकी कोई फिल्म रिलीज होती है तो फैंस इसे किसी फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट करते हैं। रजनीकांत ने लगभग 2 वर्षों बाद जेलर मूवी के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की है जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रजनीकांत की फिल्म जेलर कल यानी 10 अगस्त को रिलीज हुई जिसने अपने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करते हुए नए चार रिकॉर्ड अपने नाम किया। रजनीकांत की फिल्म कॉलीवुड की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि रजनीकांत की इस फिल्म को मूल रूप से तेलुगू तथा तमिल भाषा में ही रिलीज किया गया , इसे हिंदी भाषा में रिलीज नहीं किया गया लेकिन इसके बावजूद भी इस फिल्म ने तगड़ी ओपनिंग करते हुए बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी। आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जेलर मूवी के ओपनिंग डे का कुल कलेक्शन जानते हैं।
Table of Contents
इसे भी पढ़े :- जेलर मूवी देखने के लिऐ फैंस को मिली छुट्टी, इन शहरों में फिल्म की रिलीज के दिन अवकाश की घोषणा
Jailer Movie 1st Day Collection
रजनीकांत की जेलर मूवी को सिर्फ तमिल तथा तेलुगु भाषा में ही रिलीज किया गया है इसे हिंदी में रिलीज नहीं किया गया है बावजूद इसके इस फिल्म ने अपने पहले दिन अच्छा कारोबार किया। रिपोर्टर्स की माने तो , रजनीकांत की जेलर मूवी ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं (तमिल तथा तेलुगु ) से लगभग 44.50 करोड़ रुपए की कमाई की। आपको बता दे इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन लगभग 50 करोड़ रुपये का रहा है। इस फिल्म ने अपने पहले दिन केरल में 5 करोड़ रुपये, आंध्रप्रदेश व तेलंगाना में 10 करोड़ रुपये, कर्नाटक में 11 करोड़ रुपए, तमिलनाडु के 23 करोड रुपए की कमाई की।
Jailer मूवी ने बनाये ये रिकॉर्ड्स
रिपोर्ट के मुताबिक साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई जिसने अपने पहले दिन लगभग 42.50 करोड़ रुपये की। रजनीकांत की धमाकेदार मूवी मे तमन्ना भाटिया , राम्या कृष्णन तथा सुनील जैसे प्रतिभाशाली कलाकार है। वही इसके अलावा मोहनलाल तथा जैकी श्रॉफ का कैमियो भी है। इस मूवी ने अपने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करते हुए लगभग चार नए रिकॉर्ड अपने नाम किये आईए जानते हैं-
- साउथ में यह फिल्म पहले दिन सबसे ज्यादा ग्रॉस ओपनिंग वाली फिल्म बन गई।
- आंध्रप्रदेश/तेलंगाना में जेलर मूवी 2023 में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई।
- यही नहीं बल्कि केरल में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
- कर्नाटक में यह फिल्म ऑल टाइम रिकॉर्ड ओपनिंग वाली पहली फिल्म बन गई।
- यह फिल्म तमिलनाडु मे सबसे बड़ी ओपनिंग वाली पहली भारतीय फिल्म बनी।
इसे भी पढ़े :- कोई 72 साल का तो किसी की उम्र है 68, फिर भी बरकरार है इन 5 सुपरस्टार का जलवा, निभाते है सिर्फ़ हीरो का रोल
(function() {var script=document.createElement(“script”);script.type=”text/javascript”;script.async =true;script.src=”//telegram.im/widget-button/index.php?id=@Indianofficianews”;document.getElementsByTagName(“head”)[0].appendChild(script);})(); Join On telegram