Movie and webseries

Jailer Movie 1st Day Collection :- पहले ही दिन एडवांस बुकिंग के मामले में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने Gadar 2 और OMG 2 को पछाड़ा।

Jailer Movie 1st Day Collection   :- साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म Jailer  तमिल की वन ऑफ द बिग्गेस्ट मच अवेटेड फिल्म हैं। यह फिल्म आने वाले 5 दिन यानी 10 अगस्त को इंडियन बॉक्स ऑफिस   पर दस्तक देने वाली है इसके साथ-साथ यह फिल्म 10 अगस्त को ही अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर भी रिलीज की जाएगी। नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित  यह फिल्म मच अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है जिससे फिल्म के मेकर्स को बहुत उम्मीद जुड़ी हुई हैं। लगभग 200-250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में हमें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा  तमन्ना भाटिया,  राम्या कृष्णन , मोहनलाल, शिवा राजकुमार तथा जैकी श्रॉफ जैसे महान कलाकार नजर आने वाले हैं। आपको बता दें   रजनीकांत की इस मूवी की  एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है आइये इस आर्टिकल द्वारा मूवी के   कलेक्शन के बारे में बात करते हैं। 

  नामJailar
  निर्मातानेल्सन
  लिखितनेल्सन
  स्टार कास्टरजनीकांत, तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ, मोहनलाल, शिवा राजकुमार आदि। 
  रिलीज डेट10 अगस्त 2023
  बजट200 करोड़
  संगीतअनिरुद्ध रविचंदर
  शैलीएक्शन  कॉमेडी
  समय150 मिनट
मूवीस के  बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमें फॉलो करें –
    Join now WhatsApp
   Join now Telegram

Jailer मूवी की छप्पर फाड़ कमाई

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है । साउथ की इस मच अवेटेड फिल्म अभी तक ऑल इंडिया एडवांस बुकिंग  सभी भाषाओं से लगभग 2 करोड़ 12 लाख  रुपए की कमाई कर चुकी है जो कि एक अच्छी शुरुआत है। वहीं पर सेम मार्केट यानी विदेशों में एडवांस  बुकिंग के मामले में  इस फिल्म ने लगभग 4 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई कर ली है। बात करें इस फिल्म की टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो  इस मूवी ने दुनियाभर में एडवांस बुकिंग से लगभग 6 करोड़ 22 लाख कमा लिए है, जो कि एक बेहतर फिल्म की निशानी है। 

इसे भी पढ़े :- करोड़ों फैंस हुऐ उदास गदर 2 फिल्म की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, डॉयरेक्टर ने बताया ये कारण

पहले ही दिन Jailer ने Gadar 2 और OMG 2 को पछाड़ा

रजनीकांत की इस मूवी ने पहले ही दिन एडवांस बुकिंग के मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री की दो बड़ी फिल्म Gadar 2 तथा OMG 2 को  बुरी तरह मात दी। आपको बता दें सनी देओल की Gadar 2 तथा अक्षय कुमार की  OMG 2 दोनों ही मूवी Jailer के ठीक 1 दिन बाद यानी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब सनी देओल की फिल्म Gadar 2 की रिलीज डेट बढ़ाते हुए अब 15 अगस्त  स्वतंत्रता दिवस के दिन कर दी है। इन दोनों फिल्मों की  एडवांस बुकिंग  जेलर मूवी से 2 दिन पहले शुरू हो गई थी। रिपोर्टर्स के मुताबिक जहां एक तरफ Gadar 2 ने  अपने पहले दिन एडवांस बुकिंग से लगभग 3.30 करोड़ रुपये तथा OMG 2 ने अपने पहले दिन 65 लाख की कमाई की तो वही पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने  इन दोनों फिल्मों को शिकस्त देते हुए अपने पहले दिन ही 6 करोड 22 लाख रुपए की कमाई की। इन तीनों फिल्मों को रिलीज होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त है अभी यही देखना ही दिलचस्प होगा की इन तीनों में से कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है। 

Jailer मूवी कास्ट एंड सैलरी 

10 अगस्त को धमाल मचाने आ रही जेलर मूवी में हमें  रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया , राम्या कृष्णन, मोहनलाल, शिवाराजकुमार तथा जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इस मूवी के लिए रजनीकांत ने लगभग 100-125 करोड़ रुपये, तमन्ना भाटिया ने 3 करोड़ रुपए, राम्या कृष्णन ने 80 लाख रुपये, मोहनलाल ने 8 करोड़ रुपए, शिवाराजकुमार ने 4 करोड़ रुपए तथा  जैकी श्रॉफ ने 4 करोड़  रुपये चार्ज किये है। 

इसे भी पढ़े :- अक्षय कुमार या सनी देओल , किसने ली तगड़ी रकम ? जाने किस फिल्म ने मारी बाजी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *