Movie and webseries

Jailer, Gadar 2 and OMG 2 Box Office Collection: 15 अगस्त से पहले ही जेलर और गदर 2 मूवी ने छाप लिए इतने करोड़ रुपए

Jailer, Gadar 2 and OMG 2 Box Office Collection: दोस्तों सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर मूवी और सनी देओल की गदर 2 मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर रखा है वही अक्षय कुमार की ओमजी 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक करेक्शन किया है। दोस्तों देश भर में आजादी के जश्न की तैयारी की जा रही है 77वे इंडिपेंडेंस डे की तैयारी जोरो से हो रही है इसी बीच मनोरंजन की दुनिया के लिए भी एक पल खास बन गया है बीते कुछ दिनों पहले कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी जिसमें सनी देओल की गदर टू और रजनीकांत की जेलर, अक्षय कुमार की ओएमजी 2 मूवी भी शामिल थी इन मूवी ने 4 दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है इस लिस्ट में गदर2 और जेलर सबसे आगे है। इन दोनों ही कलाकारों की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है जिसका सीधा असर हमे मूवीस पर दिखाई दे रहा है हम आज आपको बताएंगे ओएमजी 2, गदर 2 और जेलर मूवीस ने अभी तक कितना कलेक्शन किया है आइए जानते हैं। 

          Join now WhatsApp 
          Join now Telegram 

किस मूवी का कितना रहा कोलेक्शन: बीते कुछ दिनों पहले रजनीकांत की जेलर मूवी रिलीज हुई थी उसके एक दिन बाद सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और इसी के साथ भोला शंकर मूवी रिलीज हुई थी। अगर बात सबसे पहले जेलर मूवी की करें तो इस मूवी ने वर्ल्ड वाइड 220 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है नेल्सन दिलीपकुमार कि इस फिल्म ने 3 दिन में इंडिया में 162 करोड से ज्यादा की कमाई की है। दूसरे नंबर पर सनी देओल की गदर टू आती है इस फिल्म को गदर मूवी के जैसा ही रिस्पांस मिल रहा है इस फिल्म ने वर्ल्ड वर्ल्ड 152 करोड से ज्यादा की कमाई की है। अक्षय कुमार की ओएमजी 2 सनी देओल की गदर 2 मूवी के सामने उतरी थी जिसका असर मूवी के कलेक्शन पर दिख रहा है ओमजी 2 मूवी की कहानी ने लोगों को प्रभावित तो किया है इस फिल्म ने इंडिया में 75 करोड रुपए का ही कोलेक्शन किया है वही चिरंजीवी की भोला शंकर मूवी ने इण्डिया में 22 करोड रुपए का ही कलेक्शन किया है। वही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने इंडिया में इस सप्ताह सिर्फ 10.20 करोड का ही कलेक्शन किया है। वही oppenheimer फिल्म का इस सप्ताह का कलेक्शन 5 करोड रुपए ही रहा है। 

और अधिक पढ़ें 👉: OMG 2 Box Office Collection Day 4: जानिए ओएमजी 2 मूवी का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा

बीके रिकॉर्ड टिकटस: इस सप्ताह सिनेमाघर में फुटफॉल भी ज्यादा देखने को मिला है 4 दिन में जेलर मूवी के 93 लाख, गदर2 मूवी के 70 लाख, ओएमजी 2 मूवी के 20 लाख, और भोला शंकर मूवी के करीब 16 लाख टिकट ही बीके है। वही oppenheimer फिल्म के इस सप्ताह सिर्फ 1 लाख टिकट ही बीके है। 4 दिन में सभी फिल्मों का 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन रहा है आप लोगों ने इन सभी फिल्मों में से कौन सी फिल्म देखी है और आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगी है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा। 

और अधिक पढ़ें 👉: Jailer Movie Collection : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए ये नए रिकॉर्ड अपने नाम किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *