Jailer Box Office Collection Ricord: दोस्तों रजनीकांत सुपरस्टार है इस बात में कोई भी शक नहीं है अपनी हर एक फिल्म से वह लोगों को दिखा देते हैं कि उनकी फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा है। और उनकी फिल्में लोगों को खूब पसंद आती है फिल्म जेलर से एक बार फिर यह बात साबित कर चुकी हैं कि लोग उन्हे कितना चाहते हैं। रजनीकांत की फिल्म का तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है और यह फिल्म रोज नए रिकॉर्ड बना रही है इस कड़ी में अब रजनीकांत ने महान निर्देशक मणिरत्नम और थलापाती विजय को भी पीछे छोड़ दिया है। दोस्तों रजनीकांत की फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई थी और फिल्म के रिलीज हुए 8 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन फिल्म कहीं भी रुकती नजर नहीं आ रही है हर दिन नेल्सन दिलीप कुमार की फिल्म कामयाबी की नई ऊंचाई चढ़ रही है। रजनीकांत ने हाल ही में थलापति विजय और मणिरत्नम को भी पीछे छोड़ दिया है आईए जानते हैं जेलर मूवी के रिकॉर्ड के बारे में।
जेलर ने कमाए इतने करोड़ रुपए: अगस्त के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में यदि कोई सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है तो वह है जेलर 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 8 दिनों में 475 करोड से ज्यादा का बिजनेस किया है। सामने आए आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 95.78 करोड़ रुपए कमाए थे दूसरे दिन 56.24 करोड़ , तीसरे दिन 68.51 करोड़ ,चौथे दिन 82.36 करोड़ रुपए कमाए थे, पांचवे दिन 49.3 करोड़ रुपए , छठे दिन 64.27 करोड़ रुपए वही सातवे दिन मूवी ने 34.61 करोड़ रुपए कमाए थे आठवें दिन 32 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 8 दिन में 400 करोड़ से उपर पहुंचने वाली यह साल की पहली फ़िल्म बन चुकीं हैं।
और अधिक पढ़ें👉: Rajinikanth jailer worldwide box office collection: जानिए जेलर मूवी में काम करने के लिए किस स्टार ने ली कितनी फीस
रजनीकान्त की मूवी ने थलापति विजय की मूवी को छोड़ा पीछे: रजनीकांत की फिल्म ने थलापति विजय कि इस साल आई वारिसु फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है वारिसु ने 300 करोड़ रुपए का बिजनेस कर इस साल की धांसू शुरुआत की थी लेकिन 8 दिन में ही रजनीकांत की फिल्म जेलर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है इसके साथ ही मणिरत्नम की फिल्म PS2 ने 345 करोड़ का बिजनेस किया था जिसे तोड़ दिया है जेलर मूवी इस साल की अब तक की सबसे बड़ी हिट साऊथ फिल्म बन गई है।
और अधिक पढ़ें 👉: Jailer, Gadar 2 and OMG 2 Box Office Collection: 15 अगस्त से पहले ही जेलर और गदर 2 मूवी ने छाप लिए इतने करोड़ रुपए
कमल हासन ने रजनीकान्त को दी बधाई: रजनीकांत और कमल हसन की दोस्ती 40 साल पुरानी है कमल हासन ने हाल ही में रजनीकांत को जेलर मूवी की सफलता पर बधाई दी थी। बता दे की कमल हासन ने बीते साल फिल्म विक्रम के जरिए 310 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था जिसे बीते दिनों रजनीकांत ने सिर्फ 6 दिन के अंदर ही 316 करोड रुपए का कलेक्शन करके तोड़ दिया है। देश भर में रजनीकांत की फिल्म रिकॉर्ड बना रही है लेकिन सिर्फ तमिलनाडु में ही रजनीकांत की फिल्म ने इतिहास रच दिया है। तमिलनाडु का कलेक्शन शेयर 150 करोड रुपए है जो अब तक की रिकॉर्ड कमाई है माना जा रहा है। इस वीकेंड यह आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा।
और अधिक पढ़ें 👉: OMG 2 Box Office Collection Day 4: जानिए ओएमजी 2 मूवी का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा
फिल्म ने यह रिकॉर्ड भी किया अपने नाम: रजनीकांत की फिल्म ओवरसीस कलेक्शन में भी नया रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म अब तक 160 करोड रुपए का कलेक्शन पूरा कर चुकी है और यदि यही रफ्ता रही तो जल्द ही कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ देगी बता दे की फिल्म ने एडवांस बुकिंग का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
और अधिक पढ़ें 👉: Jailer Movie Collection : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए ये नए रिकॉर्ड अपने नाम किये।