Movie and webseries

Jailer: जेलर मूवी देखने के लिऐ फैंस को मिली छुट्टी, इन शहरों में फिल्म की रिलीज के दिन अवकाश की घोषणा

Jailer: साउथ सिनेमा के थलाइवा कहे जाने वाले रजनीकांत फिल्म इंडस्ट्री में छह दशक से ज्यादा समय से एक्टिव हैं। रजनीकांत ने करियर में बहुत सी हिट फिल्में दी है वह स्टार से सुपरस्टार और सुपरस्टार से थलाईवा बन गए हैं दूसरी ओर मोहनलाल भी एक दिग्गज कलाकार और मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार है। अब हाल ही में खबर आ रही है कि अधिकारी एवं प्रबंधन ने रजनीकांत की फिल्म की रिलीज के दिन 10 अगस्त को छुट्टी की घोषणा की है। रजनीकांत की जेलर मूवी 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है रजनीकांत लगभग 2 साल के बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे प्रशंसक सुपरस्टार अभिनेता के नए अवतार को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है अब एक बार फिर रजनीकांत के फैंस ने यह साबित कर दिया है कि अभी भी अभिनेता के राज्य में उनकी फैन फॉलोइंग  कितनी तगड़ी है। 

Telegram Group  ( 149k members)Join group 
WhatsApp Group Join group 
Follow on Google News ( 35k followers)Follow 
Go to Home page Click here

बंगलुरु में है छुट्टी: हाल ही में बंगलुरु ने जेलर की रिलीज के लिए सभी शाखाओं में अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टी की घोषणा की है। कार्यालय प्रबंधन ने चोरी के खिलाफ खड़े होने के लिए अपने कर्मचारियों को मुक्त टिकट भी दिए हैं और कई कार्यालय भी रजनीकांत की फिल्म की रिलीज के लिए छुट्टी घोषणा की है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Jailer Movie 1st Day Collection :- पहले ही दिन एडवांस बुकिंग के मामले में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने Gadar 2 और OMG 2 को पछाड़ा।

फिल्म में हमे इस रोल में नजर आएंगे रजनीकान्त: फिल्म के ट्रेलर में हमें रजनीकांत मुथुवेल पांडियन की भूमिका में नजर आएंगे, जो की एक पारिवारिक व्यक्ति हैं और जब मुसीबत उनके दरवाजे पर आती है तो वह कहर बरपाना शुरू कर देते हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को काफ़ी ज्यादा पसंद किया गया है। मूवी के ट्रेलर को देखकर सभी लोगों में फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटमेंट है। 

और अधिक पढ़ें 👉: South Superstars: कोई 72 साल का तो किसी की उम्र है 68, फिर भी बरकरार है इन 5 सुपरस्टार का जलवा, निभाते है सिर्फ़ हीरो का रोल 

ये स्टारकास्ट नज़र आएंगे हमे मूवी में: जेलर मूवी एक्स तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसे नेल्सन द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है, यह सन पिक्चर्स बैनर के तहत कलानिधि मारन द्वारा समर्थित है फिल्म में हमें जैकी श्रॉफ, सुनील, राम्या कृष्णन, विनायकन, मिरना मेनन और तमन्ना भाटिया नजर आएंगे इस मूवी को 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 

और अधिक पढ़ें 👉: Gadar 2 vs OMG 2 : अक्षय कुमार या सनी देओल , किसने ली तगड़ी रकम ? जाने किस फिल्म ने मारी बाजी।

Join On telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *