Technology news

न्यू Honda SP 125 लेटेस्ट फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ मार्केट में एंट्री ले चुका है।

Honda SP125 : दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं, Honda SP125 यह प्रीमियम बाइक है जिसे ग्राहकों के डिमांड के मुताबिक छोटी सी छोटी चीज को बारीकी से लगाया गया है। इस होंडा SP125 में लेटेस्ट फीचर्स और 65 का दमदार माइलेज मिलने वाला हैं। जो ग्राहकों के लिए लंबे सफर पर चलने के लिए एक बेहतर विकल्प बन जाता हैं।जो मार्केट में स्पोर्टी लुक में आ चुकी हैं। ये बाइक लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इसके अलावा इसमें आपको बेहतर परफॉर्मेंस और स्टैंडर डिजाइन मिलने वाला हैं।वही कम्पनी ने Honda SP125 बाइक की बुकिंग शुरू कर दी हैं।

Honda SP125 फीचर्स के मामले में हे सबका बाप

इस बाइक को फुल्ली अपडेट के साथ मार्केट में लाया गया है । इस बाइक में आपको कहीं –कही अट्रैक्टिव ग्राफिक्स देखने को मिल जायेंगे।वही इस बाइक में आपको एलईडी लाइट, एलईडी इंडिकेटर ,फ्यूल टैंक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,टाइम ट्रिप ,फ्यूल इंडिकेटर, स्पीड इंडिकेटर, एलॉय व्हील जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

 सिर्फ इतनी कीमत

Honda SP125 एक प्रीमियम बाइक हैं। जिसे कंपनी फुल्ली अपडेट और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ मार्केट में ले आई है। जिसकी कीमत कम्पनी कंपनी ने लगभग  90,567 रूपये एक्स –ऑन शोरूम रखी गई हैं 

और पढ़े👉मार्केट में दब–दबा बनाने Hero ले आया है अपनी Vida V1 pro इलेक्ट्रीक स्कूटर, मात्र इतनी कम कीमत व EMI पर

 Honda SP125 धांसू इंजन के साथ

Honda SP125 में आपको दमदार इंजन मिलने वाला हैं। जो pulsar,Apache को धूल चाट देगा। इस बाइक में आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलेंगे।  बता दे की होंडा ने इस बाइक में 125cc सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन दिया हैं। जो 10.7bho का पावर देती है ,और 10.9Nm का टार्क जनरेट करता है।

और पढ़ें 👉बिना कोई किस्त के मात्र 24 हजार में घर ला सकते हो होंडा की Honda Shine बाइक, शानदार इंजन के साथ मिलेंगा लंबा माइलेज 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *