Honda SP125 Features : इस दिवाली Honda SP125 में मिल रहीं हे 3 साल की लंबी वारंटी और कई शानदार फीचर्स। कम्पनी इस बार दिवाली के मौके पर बड़ी छूट दे रही हैं। इसके अलावा कम्पनी इसके साथ ईएमआई का भी विकल्प दे रही हैं। बाइक शक्तिशाली इंजन से लैस हैं। यह बाइक मस्कुलर लुक और शानदार फीचर के साथ उपलब्ध हैं।
Honda SP125 धाकड़ इंजन से लैस
कम्पनी ने यह बाइक मे 124cc सिंगल– सिलेंडर ,एयर– कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया हैं। जो 7000आरपीएम पर 10.2 bhp की पॉवर और 6000आरपीएम पर्व10.2Nm का पीक टार्क पैदा करता हैं। वही बाइक 75Kmpl का माइलेज देने में सक्षम हैं। बता दे कि 100kmph की इसकी टॉप स्पीड हैं। कम्पनी ने Honda SP125 में 5–स्पीड गियर बॉक्स दिए हैं।
Honda SP125 फीचर्स
कम्पनी के मुताबिक Honda SP125 में गियर पोजिशन ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , फ्यूल इकनॉमिक , फ्यूल गेज , स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, ऑटोमेटिक हेड लाइट ,एलईडी लाइट जैसे फीचर्स शामिल किए हैं। वही बाइक में समय देखने के लिए अलार्म क्लॉक भी उपलब्ध हैं। बाइक की 11लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता हैं।
कीमत
यह एक लेटेस्ट बाइक हैं। जिसे कम्पनी ने आकर्षक ऑफर के साथ पेश किया है। Honda SP125 की शुरूआती कीमत लगभग 99,000 से लेकर 1.4 लाख रुपए ऑन–रोड ( दिल्ली ) रखी हैं। इसके बजाय इसे आप ईएमआई प्लान पर भी घर ला सकते