Technology news

इस नवंबर के महीने में ढेरों फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ Honda Shine CB ले आइए। 

जापान की मशहूर कम्पनी होंडा अपने ग्राहकों के लिए ले आयी हैं। न्यू Honda Shine CB का  जिसमें आपको दमदार माइलेज के साथ ढेरों फीचर्स मिलने वाले हैं। यह बाइक 5 कलर विकल्प में उपलब्ध हैं। होंडा शाइन सीबी को लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हे जो  हीरो स्पलेंडर को कड़ी टक्कर दे रहा हैं। आगे देखते हे इसके फीचर्स ,इंजन और कीमत के बारे में।

Honda shine CB में मिलेगा धांसू इंजन

Honda Shine CB के दमदार बाइक हैं। जिसमे आपको 123.94 सीसी 4–स्ट्रोक , एसआई, बीएस –VI  का पॉवरफुल इंजन दिया हैं। जो 10.74bhp की पावर पर 7500आरपीएम की मैक्सिमम पावर देता है । 11एनएम का टार्क जनरेट करता हैं। वही इसमें लगभग 10.5 लीटर का  फ्यूल टैंक दिया हैं। यह बाइक 65kmpl का माइलेज देती है। और इसमें 5–स्पीड गियर बॉक्स दिया हैं।

फीचर्स 

यह एक किफायती बाइक हे। जिसमे  स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर, एनालॉग, साइलेंट स्टार्ट, साइट स्टैंड इंजन कट ऑफ ,फ्यूल गेज , कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, हेलोजन लाइट, लेलोजन इंडिकेटर, फ्यूल इंडिकेटर, माटगार्ड, जैसे बेहतर फीचर्स दिए हैं। वही इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया हैं। 

कीमत और ईएमआई

Honda shine CB को आप ईएमआई करा कर भी घर ला सकते हो । जिसमे आपको 3 साल तक हर महीने मात्र 2,641 रुपए भरना पड़ेगा। वही इसकी प्राइस की बात करे तो बता दे की इसकी  ऑन –रोड  कीमत लगभग 91,201रूपए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *