Honda shine 100: दोस्तों आज हम आपके लिए ले आए भारत की सबसे प्रीमियम व किफायती बाइक इसके फीचर्स और लोक ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले हैं, होंडा ने इस बाइक को हाईटेक फीचर्स के साथ लांच किया हैं।जिसका नाम Honda shine 100 रखा गया है। इस बाइक में आपको 9 लीटर का पेट्रोल टैंक मिल जायेगा। वही इस बाइक का वजन 99किलोग्राम हैं। Honda shine 100 सिर्फ 1 ही वैरिएंट में उपलब्ध हैं। आइए जानते हे इसके फीचर्स और इंजन के बारे में।
Honda shine 100 प्रीमियम फीचर्स के साथ
Honda shine 100 एक प्रीमियम बाइक हैं, इस बाइक में आपको एक से बडकर एक फैसलिटी मिलने वाली हैं, जो मार्केट में हाईटेक फीचर्स के साथ आ चुकी हैं, होंडा की ये बाइक 5 कलर विकल्प में उपलब्ध हैं। इसके अलावा इसमें एलईडी लाइट, एलइडी हेडलैंप ,एलईडी इंडिकेटर, फ्यूल इंडिकेटर ,ऑडोमिटर, स्पीडोमीटर, उपकरण कंसोल, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट फ्यूल गेज ,साइड स्टैंड, जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके ब्रेकिंग सिस्टम सीबीएस प्रणाली पर निर्भर करते हैं। वही इसके फ्रंट व रियर में ड्रम ब्रेक दिया हैं।
और पढ़ें –Yamaha E01: लॉन्च होने से पहले ही मार गई बाजी, अब बार–बार चार्ज करने की दिक्कत खत्म
Honda shine 100 में मिलेगा धासू इंजन
Honda shine 100 में कम्पनी ने बेहद धांसू इंजन दिया हैं, इसमें बाइक में आपको 4–स्पीड गियर बॉक्स दिया हैं, जिसमे 98.98सीसी का पावर फुल पेट्रोल इंजन दिया हैं। जो 7.61bhp की पावर और 8.05एमएम का टार्क जनरेट करता है । इसके अलावा होंडा shine 100 20% तक एथेनाल सामग्री वाले ईंधन पर चलने में सक्षम हैं।
Honda shine 100 कीमत अपडेट
Honda shine 100 एक स्मार्ट कंप्यूटर बाइक हैं। जिसमे बाकी बाइक्स के मुकाबले काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस होंडा शाइन 100 में 10 साल की वारंटी मिलने वाली हैं। जो इसे खरीद कर अपना बनाने का बेहतर विकल बनाती हैं।बात की जाए इसकी कीमत की तो बता दे कि Honda shine 100 की कीमत लगभग 64,900 एक्स –शोरूम रखी गई हैं।
और पढ़ें 👉यामाहा ने लॉन्च की न्यू बाइक, 150cc के बड़े इंजन के साथ मिलेंगा 60KM का लम्बा माइलेज Yamaha FZS FI