Honda PCX 160: भारत में 2 व्हीलर्स की लगातार बढ़ते जा रही है। भारत के टू व्हीलर्स सेक्टर में लोगो की पसंद अब बदलती जा रही हैं । अब लोग 2 व्हीलर्स बाइक को छोड़ कर स्कूटर के पीछे भाग रहे हैं। भारत में स्कूटर के सेगमेंट की इतनी बढ़ती हुई मांग को देख 2 व्हीलर्स बनाने में लगी हुई हैं। यहां तक की KTM , Yamaha , Hero, TVS जैसी कई कंपनी 2 व्हीलर्स स्कूटर के सेगमेंट में लगी हुई हैं। इसी बीच Honda ने भी अपनी Honda PCX 160 लॉन्च कर दी हैं। वैसे तो मार्केट में Honda के कई सारे स्कूटर मौजूद है। लेकिन Honda PCX 160 कंपनी का सबसे प्रीमियम और स्टाइलिश स्कूटर होने वाला है। इसकी परफॉमेंस ,और रेंज काफी तगड़ी मील जाती हैं।
इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप में जुड़िए।
Honda PCX 160 फीचर्स ;
Honda PCX 160 को काफी अट्रेक्टिव डिजाइन किया गया है, इस स्कूटर का लूक सभी स्कूटरों से हट के डिजाइन किया गया है।जिसे काफी पसंद किया जा रहा है,ये स्कूटर 5 कलर में उपलब्ध हैं ।इस स्कूटर का कुल वजन 132 kg हैं । इसमें आपको 8लीटर का फ्यूल टैंक मील जायेगा । साथ ही इसमें आपको 30 लीटर का स्टोरेज मील जाता है जिसमे आप काफी सारा सामान रख सकते हैं। इस के अंदर आपको एलईडी हेड लाइट , एलईडी टेल लाइट, और सिग्नल इंडिकेटर भी एलईडी के ही मिल जाते हैं ,इसके फ्रंट में आपको 40 इंच का टायर दिया हुआ है, ओर पीछे की ओर 30 इंच का टायर मिल जायेगा जो ट्यूबलेस टायर के साथ आ जायेगा। जिसके दोनो ओर डिस्क ब्रेक दिए हुए हैं। इसके अलावा इसमें फूली डिजिटल मीटर लगा है जिसमे काफी सारे फीचर्स दिए हुए हैं।साथ ही आपको इसमें यूएसबी चार्जर मील जायेगा जिससे आप कोई भी डिवाइस को चार्ज कर सकते हो इसके अलावा इसमें एक ऐसा फीचर्स दिया है अगर कोई भी इस स्कूटर को चुराने की कोशिश करेंगे तो इसमें अलार्म बजने लगेगा।
Honda PCX160 इंजन
Honda की pcx160 इंजन के लिए ही जानी जाती हैं। इसी कारण मार्केट में होंडा का नाम अभी भी चलता आ रहा है।इसमें हमे 160cc का सिंगल सिलेंडर वाटर कूलड फॉर स्टॉक इंजन मिलने वाला है जो 16.8 bhp की पावर जनरेट करेगा । और 15 nm का टार्क पैदा करता है।
इसे भी पड़े; Microlino bubble car 2023: जितनी छोटी यह कार है, उससे बड़े इसके फिचर्स हैं!
Honda PCX160 इंडिया में कब लॉन्च होंगा और प्राइस
Honda ने भारत में अपनी Honda PCX160 की प्राइस और लॉन्च डेट को लेकर कोई घोसणा नहीं की गई हैं। ऐसा माना जा रहा है की इस स्कूटर की प्राइस भारत में 1.5 लाख से लेकर 2 लाख के बीच होंगी। इसके अलावा इसकी भारत में लॉन्च डेट 2024 के मार्च तक हो सकती है ।