Technology news

Hero हो या TVS सबकी बाइक को पछाड़ देगी होंडा की Honda Livo बाइक, 1 लीटर में देंगी 60Km का माइलेज 

Honda Livo: आज हम बात करेंगे Honda Livo बाइक के बारे में यह बाइक हाल ही में फुली अपडेट के साथ मार्केट में दोबारा तहलका मचाने के लिए लॉन्च हो चुकी है इस बाइक में आपको 109.51 सीसी का इंजन मिलता है जो कि आपको 60 किलोमीटर तक का माइलेज देने की ताकत रखता है यह बाइक अपडेट के साथ आई है इसका डिजाइन, इंजन, फीचर्स ग्राहकों को काफी तेजी से अपनी और आकर्षित कर रहे हैं जिस वजह से यह बाइक मार्केट में काफी तेजी से तहलका मचाते हुए नजर आ रही है तो आज हम इस बाइक की पूरी जानकारी आपको डिटेल से बताएंगे कैसा है इस बाइक का इंजन कौन-कौन से है इस बाइक में फीचर्स और इस बाइक की कीमत के बारे में तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। 

Honda Livo बाइक में है दमदार इंजन

होंडा की काफी ज्यादा आकर्षण करने वाली बाइक होंडा लिवो मैं आपको 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कुल्ड इंजन दिया गया है बताया जाता है कि यह इंजन 8.67 बीएचपी की पावर और 9.30 एनएम का टार्क जनरेट करता है। होंडा की यह बाइक ACG स्टार्टर मोटर के साथ आती है और इस बाइक में आपको चार स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स अभी देखने को मिलेंगे। 

Honda Livo बाइक का माइलेज

होंडा कंपनी बताती है कि होंडा लीवो बाइक में आपको 109.51 सीसी का इंजन दिया गया है यह इंजन काफी सही पावर और टार्क जनरेट करता है जिस वजह से यह बाइक आपको 1 लीटर में 60 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम हो जाती है। 

Honda Livo बाइक के फीचर्स

इस बाइक में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर्स भर भर के दिए गए हैं जैसे कि डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और इस बाइक में आपको सर्विस लाइट इंडिकेटर और कॉम्बिनेट ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधा भी मिलती है।

Honda Livo बाइक की कीमत

होंडा ने अपनी होंडा लीवो बाइक को फुली अपडेट के साथ मार्केट में उतारा है यह बाइक आपको मार्केट में दो वेरिएंट के साथ और तीन कलर ऑप्शन में देखने को मिल जाएगी इस बाइक को अगर आप खरीदना चाहते हो तो इसकी शुरुआती कीमत 78,500 से 82,500 रुपए तक एक्स शोरूम रखी गई है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *