Technology news

Platina और Splendor की चमक घटा रही है Honda की यह शानदार बाइक, माइलेज के साथ फीचर्स में भी है आगे!

Honda Livo 2023: Platina और Splendor की चमक घटा रही है होंडा की यह शानदार बाइक माइलेज से लेकर फिचर और लुक में भी है सबसे आगे होंडा ने अपनी दो पहिया वाहन के क्षेत्र में अपना स्थान बना रखा है और यह बाइक लोगों को भी काफी पसंद आती है। हम आज आपको बताने वाले हैं दमदार बाइक होंडा लिवो के बारे में जिसे कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपडेट करके लॉन्च किया है जो कि अब OBD2 सेंसर के साथ अपडेट हो चुकी है। वहीं इसका इंजन E20 फ्यूल कंप्लेंट है और रिपोर्ट के मुताबिक यह लोगों की सबसे पसंदीदा बाइक बन रही है आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में कुछ की जानकारी। 

लुक और डिजाइन में है बेहतरीन

अगर बात इस गाड़ी की लुक की जाए तो इस बाइक में नए ग्राफिक्स और नए फ्रंट विजर एड किए गए हैं इसके अलावा इसमें टेल लाइट, हेडलाइट और साइलेंसर की डिजाइन को वैसे का वैसे ही रखा गया है मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है यह डिजाइन भी से काफी बेहतरीन बनता है। 

पॉवरफुल इंजन के साथ माइलेज भी मिलता है दमदार

अगर बात इंजन की करी जाए तो होंडा की इस अपडेट बाइक में 109.51cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है और यह इंजन 8.67 Bhp की पावर और 9.30 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको चार स्पीड गियर बॉक्स मिलता है यह बाइक OBD2 सेंसर और ACG स्टार्टर मोटर के साथ मिलती है माइलेज की अगर हम बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह 60 Kmpl का माइलेज देती है। 

यह है फीचर्स और इतनी है कीमत

इस बाइक में हमें काफी दमदार फीचर्स मिलते हैं जिसमें 18 इंच के एलॉय व्हील, 657 मिमी लंबी सीट, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉक्स, ट्यूबलेस टायर, डीसी हैलोजन हेडलैंप और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने होंडा लिवो 2023 को दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क में अवेलेबल कराया है और इसमें तीन नए कलर विकल्प है। एथलेटिक ब्लू मैटेलिक, मैंट क्रस्ट मैटेलिक, और ब्लैक मिलते हैं इसकी कीमत 78,500 से शुरुआत होती है और 82,500 पर खत्म होती है इसका मुकाबला टीवीएस स्पोर्ट और हीरो पैशन से कराया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *